शादी का झांसा दे युवती का किया यौन शोषण, मामला दर्ज

शादी का झांसा दे युवती का किया यौन शोषण, मामला दर्ज

शादी का झांसा दे युवती का किया यौन शोषण, मामला दर्ज
Modified Date: December 22, 2022 / 06:16 pm IST
Published Date: December 22, 2022 6:16 pm IST

जींद, 22 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले में एक युवती को शादी का झांसा देकर कथित रूप से यौन शोषण तथा मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवती ने सफीदों पुलिस को शिकायत दी कि खरकड़ा गांव के रहने वाले शरणजीत से उसकी लगभग साढे तीन वर्ष पूर्व जानपहचान हुई, जो नजदीकियों में बदल गई।

युवती ने शिकायत में बताया कि शरणजीत ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया और पिछले तीन वर्षो से वह उसका यौन शोषण करता आ रहा है और जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और इससे इंकार कर दिया।

 ⁠

पुलिस ने युवती की शिकायत पर शरणजीत के खिलाफ यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में