कर्नाटक में महिला को निर्वस्त्र करने का मामला : एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान, रिपोर्ट तलब की
कर्नाटक में महिला को निर्वस्त्र करने का मामला : एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान, रिपोर्ट तलब की
बेंगलुरु, आठ जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने हुबली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महिला कार्यकर्ता को पुलिस द्वारा कथित तौर पर निर्वस्त्र करने के मामले में बृहस्पतिवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को पांच दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
आयोग ने कहा कि यदि यह आचरण सिद्ध हो जाता है, तो यह एक महिला की गरिमा, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लैंगिक हिंसा से सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन है।
आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
एनसीडब्ल्यू ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र भेजकर मामले में प्राथमिकी (यदि दर्ज नहीं किया गया है) दर्ज करने, निष्पक्ष, तटस्थ और समयबद्ध जांच करने को कहा गया, जिसमें वीडियो साक्ष्य की जांच भी शामिल हो। साथ ही कदाचार पाए जाने पर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त विभागीय और आपराधिक कार्रवाई शुरू करने और कानून के अनुसार पीड़ित को चिकित्सा सहायता, मनोवैज्ञानिक सहायता, पुनर्वास और मुआवजा सुनिश्चित करने को कहा गया है।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook


