Publish Date - March 6, 2025 / 06:43 PM IST,
Updated On - March 6, 2025 / 06:43 PM IST
Delhi News | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
दिल्ली सरकार महिला दिवस पर 2500 रुपये और गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देने की योजना शुरू करने जा रही है।
होली और दिवाली पर महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की।
नई दिल्ली: Delhi News महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए देश के कई राज्यों की सरकारें खास योजनाएँ चला रही हैं। इन योजनाओं का मकसद महिलाओं को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सुरक्षा और वित्तीय सहायता देकर उनके जीवन को बेहतर बनाना है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी इसकी शुरुआत की गई है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद अब दिल्ली की भाजपा सरकार मोदी की गांरटी का वादा पूरा करने जा रही है।
Delhi News दिल्ली की बीजेपी सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को बड़ा गिफ्ट दे सकती है। दिल्ली में बीजेपी सरकार कह चुकी है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजने की योजना को शुरू कर सकती है। इसी दिन से गरीब महिलाओं को 500-500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलने लगेंगे। हालांकि, बाद में 500-500 रुपये सब्सिडी के रूप में खाते में वापस आ जाएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि होली-दिवाली पर दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर मिलेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जोरदार उलटफेर करते हुए 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की और राजधानी में अपनी सरकार बनाई। यह जीत पार्टी के लिए बेहद खास रही, खासकर जब दिल्ली में महिला सशक्तिकरण को लेकर दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत का ऐलान किया गया है।
दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए कौन सी नई योजना शुरू करने जा रही है?
दिल्ली सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजने की योजना शुरू करने जा रही है। इसके अलावा, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा, जो बाद में सब्सिडी के रूप में वापस किया जाएगा।
महिलाओं को फ्री सिलेंडर कब मिलेगा?
होली और दिवाली के दौरान दिल्ली सरकार महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देने का वादा कर चुकी है, जैसा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में शामिल किया था।
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतीं?
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की और राजधानी में अपनी सरकार बनाई।
महिलाओं को दी जा रही 2500 रुपये की योजना का उद्देश्य क्या है?
यह योजना महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने जीवन को बेहतर बना सकें।