पिघला हुआ लोहा गिरने से मजदूर की मौत |

पिघला हुआ लोहा गिरने से मजदूर की मौत

पिघला हुआ लोहा गिरने से मजदूर की मौत

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 04:54 PM IST, Published Date : March 27, 2024/4:54 pm IST

दुर्ग, 27 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक इस्पात संयंत्र में पिघला हुआ लोहा गिरने से 24 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रसमढ़ा गांव स्थित जे डी इस्पात लिमिटेड में काम करने के दौरान पिघला हुआ लोहा गिरने से मजदूर जितेंद्र भुइयां की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार रात को हुई जब मृतक जितेंद्र भुइंया इस्पात संयंत्र में काम कर रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार काम के दौरान भट्टियों में से एक से पिघला हुआ लोहा भुइंया पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस का दल संयंत्र पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं संजीव रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)