28 मई को संसद पर महापंचायत करेंगे धरने पर बैठे पहलवान, बीजेपी नेता बोले - खालिस्तान की तरफ बढ़ रहा आंदोलन...
नई दिल्ली । दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को पहलवानों के धरने का 34वां दिन है। पहलवानों के आंदोलन पर WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बड़े आरोप लगाए हैं। बृजभूषण सिंह ने कहा है किये आंदोलन खालिस्तान की तरफ बढ़ रहा है। बजरंग पुनिया सिर काटने की भाषा बोल रहे हैं। कांग्रेस या किसान नेता क्या सिर काटने का समर्थन करेंगे। इनके आंदोलन में पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारा लगता है। 5 जून को अयोध्या में 11 लाख लोग इकठ्ठा होंगे।
धरने पर बैठे पहलवानों ने ऐलान किया है कि हम 28 मई को संसद पर महापंचायत करेंगे और हरियाणा में खाप से जुड़े लोग सिंघू बार्डर से आएंगे। हमें अभी पुलिस प्रशासन से महापंचायत को लेकर परमिशन नहीं मिली है। साक्षी मलिक ने कहा है कि हम सभी महिला सांसदों को महा पंचायत में आने का निमंत्रण देते हैं। साक्षी ने बताया कि यूपी से किसान और मजदूर गाजीपुर बॉर्डर के जरिए दिल्ली आएंगे। राजस्थान से भी खाप पंचायतें संसद भवन के सामने आएंगी। साढ़े 11 बजे नई संसद के सामने मार्च करेंगे।
हम हर हाल में शांति तरीके से प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने यदि हमें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे तो उसे सहेंगे, लाठियां मारी तो सहेंगे और गिरफ्तारी हुई तो भी हिंसा नहीं करेंगे। बता दें कि पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का केस दर्ज कराया है।