कल महापंचायत करेंगे धरना दे रहे पहलवान, बोले – जिंदा रहेंगे या मरेंगे पता नहीं

कल महापंचायत करेंगे धरना दे रहे पहलवान : Wrestlers who are protesting will do mahapanchayat tomorrow......

कल महापंचायत करेंगे धरना दे रहे पहलवान, बोले – जिंदा रहेंगे या मरेंगे पता नहीं
Modified Date: May 27, 2023 / 10:31 pm IST
Published Date: May 27, 2023 10:31 pm IST

नई दिल्ली । जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने कहा कि कल तक हम जिंदा रहेंगे या मरेंगे, हमें नहीं पता। सरकार हम पर समझौते का दवाब बना रही है। कल हम शांतिपूर्ण तरीके से महापंचायत करेंगे। हमारे लोगों को पंजाब और हरियाणा में डिटेन किया जा रहा है।  धरने पर बैठे पहलवानों ने ऐलान किया है कि कल वे संसद पर महापंचायत करेंगे और हरियाणा में खाप से जुड़े लोग सिंघू बार्डर से आएंगे।

Read more: एयरपोर्ट पर ही शर्मिंदा हुई ये एक्ट्रेस, सबके सामने हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

हमें अभी पुलिस प्रशासन से महापंचायत को लेकर परमिशन नहीं मिली है। साक्षी मलिक ने कहा है कि हम सभी महिला सांसदों को महा पंचायत में आने का निमंत्रण देते हैं। साक्षी ने बताया कि यूपी से किसान और मजदूर गाजीपुर बॉर्डर के जरिए दिल्ली आएंगे। राजस्थान से भी खाप पंचायतें संसद भवन के सामने आएंगी। साढ़े 11 बजे नई संसद के सामने मार्च करेंगे।

 ⁠

Read more: तमिलनाडु के अधीनम संतों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, मंत्रोच्चारण के साथ सौंपा सेंगोल, इधर नए संसद भवन की बढ़ाई गई सुरक्षा 


लेखक के बारे में