यमुनोत्री राजमार्ग फिर बंद |

यमुनोत्री राजमार्ग फिर बंद

यमुनोत्री राजमार्ग फिर बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : May 20, 2022/10:16 pm IST

उत्तरकाशी (उत्तराखंड), 20 मई (भाषा) करीब 24 घंटे बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार को वाहनों की आवाजाही के लिए खुला ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को सड़क धंसने से फिर बंद हो गया ।

राजमार्ग बंद होने से कई बड़े वाहन तथा दर्जनों अन्य छोटे वाहन जानकीचट्टी में फंसे रहे । मार्ग खोले जाने की कार्यवाही लगातार जारी है।

बुधवार शाम बारिश के कारण यमुनोत्री राजमार्ग पर स्यानाचट्टी और रानाचट्टी के बीच सड़क किनारे की दीवार धंस गई थी जिससे वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी। बृहस्पतिवार शाम तक पहाड़ी चट्टान को काटकर मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया जिसके बाद राना चट्टी एवं जानकीचट्टी क्षेत्र में फंसे वाहनों को निकाला गया । लेकिन शुक्रवार सुबह फिर यहां पर मार्ग धंस गया और बंद हो गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता राजेश पंत ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी छोटी गाड़ियों के लिए मार्ग को खोला जा रहा है । हांलांकि, उन्होंने कहा कि पहाड़ काटने का कार्य जारी है और जल्द ही बड़ी गाड़ियों के लिए भी मार्ग तैयार हो जाएगा ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)