आफताब ने कबूला अपना गुनाह, कहा – कई लड़कियों से थे संबंध, श्रद्धा की हत्या का अफसोस नहीं…
आफताब ने कबूला अपना गुनाह : Aftab confessed his crime, said - had relations with many girls, did not regret killing Shraddha...
Aftab confessed his crime
नई दिल्ली । श्रद्धा मर्डर केस में एक बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया है। आरोपी आफताब ने आखिकार अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने पॉलीग्राफी टेस्ट में कहा है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की। सूत्रों के हवाले यह बात भी कही जा रही है कि पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने अधिकारियों से कहा कि उसे श्रद्धा की हत्या का अफसोस नहीं है।
यह भी पढ़े : Ind Vs Nz 3rd ODI 2022: भारतीय पारी 219 रन पर सिमटी, ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
बुधवार को आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की फाइनल रिपोर्ट भी सामने आ सकती है। यह रिपोर्ट जांच अधिकारियों को सौंपी जाएगी। इस फाइनल रिपोर्ट के आधार पर इस चर्चित केस में अब जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। आफताब ने कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी कबूल की है। इतना ही नहीं पॉलीग्राफी टेस्ट के दौरान उसने ये भी मान लिया है कि श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े जंगल में फेंके थे।

Facebook



