Bilaspur Lok Sabha Chunav 2024
जयपुर : Crime News राजस्थान के जयपुर जिले के चौमू थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक और एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया में दोनों ने जहर खाकर कथित आत्महत्या की है।
Crime News चौमू थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जतिन सैन (20) और अंकिता यादव (19) रविवार को एक कार में बेहोश पाए गए। दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करते थे। वे जयपुर शहर के निवासी थे। उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेजा गया है।” पुलिस मामले की जांच कर रही है।