बैंक में जाली नोट जमा कराते पकड़ा गया युवक

बैंक में जाली नोट जमा कराते पकड़ा गया युवक

बैंक में जाली नोट जमा कराते पकड़ा गया युवक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: February 26, 2021 9:57 am IST

संत कबीरनगर (उप्र), 26 फरवरी (भाषा) जिले की दुधारा थाना क्षेत्र पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में जाली नोट जमा कराते एक व्‍यक्ति को हिरासत में लिया है।

थाना प्रभारी चंद्रभान ने शुक्रवार को बताया कि अब्‍दुल हकीम नामक व्यक्ति गुरुवार को बैंक में 80 हजार रुपये जमा कराने पहुंचा, लेकिन कैशियर को नोटों को लेकर शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने हकीम को हिरासत में ले लिया और नोटों को जांच के लिए पड़ोसी जिले बस्‍ती में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में भेजा गया, जहां नोटों के नकली होने की पुष्टि की गई।

 ⁠

बरामद नोट 500-500 रुपये मूल्य के हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्‍तुभ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी जिम्‍मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्‍द पवनेश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में