Rajasthan Crime News: युवक ने चचेरे भाई को गाड़ी से कुचला, मौके पर हुई मौत, इस बात को लेकर हुआ था दोनों के बीच विवाद

Rajasthan Crime News: झुंझुनू जिले में 35 साल के एक युवक की उसके चचेरे भाई और एक अन्य ने गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी।

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 08:27 AM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 08:32 AM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान के झुंझुनू जिले में युवक ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर दी।
  • आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने भाई को गाड़ी से कुचल दिया।
  • दोनों के बीच शराब पीने के बाद विवाद हुआ था।

Rajasthan Crime News: जयपुर: राजस्थान के झुंझुनू जिले में शराब पीने के बाद हुए विवाद में 35 साल के एक युवक की उसके चचेरे भाई और एक अन्य ने गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के जीणी पंचायत में हुई।

यह भी पढ़ें: Morena Crime News: बाप ने अपनी ही बेटी का किया ये हाल, परिवार ने 4 दिन तक छुपाया खौफनाक राज़, घटना जान कांप उठे लोग

क्या है पूरा मामला?

Rajasthan Crime News:  पुलिस के अनुसार विजय को उसका चचेरा भाई प्रदीप और एक अन्य ग्रामीण मान सिंह शुक्रवार को कार में लेकर निकले थे। तीनों ने गांव के एक पेट्रोल पंप के पास शराब पी। वापस लौटते समय उनके बीच बहस हो गई। सूरजगढ़ के थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने कहा, ‘‘विजय गाड़ी से उतरकर फोन पर बात कर रहा था, तभी प्रदीप और मान सिंह ने उसे कार से कुचल दिया और कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गए।’’

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्र का आज छठा दिन, महिषासुर मर्दिनी मां कात्यायनी की आराधना, ऐसे करें पूजन और मंत्र जाप

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Rajasthan Crime News:  उन्होंने बताया कि विजय के परिवार की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि विवाद के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।