नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक की संदिग्ध हालात में मौत |

नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक की संदिग्ध हालात में मौत

नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2024 / 10:29 PM IST
,
Published Date: May 12, 2024 10:29 pm IST

जींद, 12 मई (भाषा) हरियाणा में जींद जिले के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में रविवार को मौत हो गई। इस बाबत पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि हैबतपुर निवासी सुमित (31) को परिजनों ने नशे की लत के चलते इलाज के लिए गत दो मई को भिवानी रोड के नशामुक्ति केंद्र सेवाधाम में भर्ती करवाया था जहां रविवार सुबह उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

शहर थाने के जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर नशामुक्ति केंद्र के संचालकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है तथा घटना की जांच की जा रही है।

भाषा सं. नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)