नोएडा में एक नौजवान पानी में डूबा

नोएडा में एक नौजवान पानी में डूबा

नोएडा में एक नौजवान पानी में डूबा
Modified Date: August 25, 2023 / 12:36 am IST
Published Date: August 25, 2023 12:36 am IST

नोएडा (उप्र), 24 अगस्त (भाषा) नोएडा में सूरजपुर थानाक्षेत्र के खेड़ी भनौता गांव में 18 वर्षीय एक युवक बृहस्पतिवार को तालाब में डूब गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि खेड़ी भनोता गांव में प्रशांत (18) नामक एक नौजवान बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे कबड्डी खेलने के लिए गया था और खेलने के बाद वह मंदिर के पास स्थित तालाब में हाथ धोने के लिए गया।

सिंह ने बताया कि अचानक पैर फिसलने से प्रशांत तालाब में गिर गया जिसके बाद उसके दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह विफल रहा। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात तक गोताखोर, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम शव बरामद करने में जुटी रही। अभी तक शव बरामद नहीं हो पाया है।

 ⁠

भाषा राजकुमार


लेखक के बारे में