जींद में बेसुध मिले युवक पीजीआई रोहतक में हुई मौत

जींद में बेसुध मिले युवक पीजीआई रोहतक में हुई मौत

जींद में बेसुध मिले युवक पीजीआई रोहतक में हुई मौत
Modified Date: June 29, 2024 / 05:52 pm IST
Published Date: June 29, 2024 5:52 pm IST

जींद(हरियाणा), 29 जून (भाषा) हरियाणा में जींद की गुप्ता कालोनी में तीन दिन पहले बेसुध मिले एक युवक की रोहतक के पीजीआई (अस्पताल) में मौत हो गयी।

पुलिस ने मृतक की पहचान पड़ाना के निवासी हरदीप (29) के रूप में की है। पुलिस ने हरदीप की मां की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस को 26 जून को गुप्ता कालोनी में हरदीप बेसुध हालात में मिला था जिसकी मोटरसाइकिल कुछ दूरी पर खडी थी। हरदीप को यहां के एक अस्पताल से गंभीर हालात में पीजाआई रोहतक रेफर किया गया था। पीजीआई रोहतक के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

 ⁠

हरदीप की मां राजो देवी ने पुलिस से शिकायत की कि हरदीप दो बच्चों का पिता तथा नशे का आदी था। गत 26 जून को वह बाइक लेकर घर से निकला था।

राजो देवी का आरोप है कि गुप्ता कालोनी में ईश्वर नामक एक व्यक्ति के दो बेटों ने दो अन्य लोगों के साथ मिल कर उसके बेटे के साथ मारपीट की थी। उनका कहना है कि सिर में अंदरूनी गहरी चोट ज्यादा होने के कारण उसका बेटा बेसुध हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

शहर थाने के जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि हरदीप की मां ने शिकायत की थी जिसके आधार पर फिलहाल हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में