कार में सवार होकर आए बदमाश, टोल कर्मियों के साथ की मारपीट, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
Toll workers assaulted in Noida: दादरी क्षेत्र के लोहारली टोल प्लाजा पर शुक्रवार को हुई । इस घटना में जख्मी हुए टोल कर्मचारियों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Youth riding car beat up employees posted at Loharli toll plaza
नोएडा। Toll workers assaulted in Noida: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के लोहारली टोल प्लाज़ा पर तैनात कर्मचारियों की कार सवार कुछ युवकों और उनके साथियों ने कथित रूप से पिटाई कर दी। वे बिना शुल्क दिए टोल को पार करना चाहते थे।
Toll workers assaulted in Noida: पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के लोहारली टोल प्लाजा पर शुक्रवार को हुई । इस घटना में जख्मी हुए टोल कर्मचारियों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
‘Physics Wallah’ Online Download in HD: ‘फिजिक्स वाला’ रिलीज डेट आउट, यहां देख पाएंगे सारे एपिसोड्स
Toll workers assaulted in Noida: थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी बिना शुल्क अदा किए टोल पार करना चाहते थे, लेकिन कर्मियों ने उन्हें टोल पार नहीं करने दिया जिसके आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि इस बाबत थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं।

Facebook



