जयपुर, सात अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के राजसमंद जिले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कडिया सिंया रोड पर जंगल में एक युवक का शव मिला है।
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दो नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
थानाधिकारी श्याम राज ने बताया कि तुलसीराम भील (22) का शव शुक्रवार सुबह कडिया सियां रोड के पास जंगल में पाया गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इस संबंध में सम्पतराम और पन्नाराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है, वास्तविक कारण जांच और पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पायेगा।
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज कर सम्पतराम को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज
संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर पंजाब अमृतपाल मान तीन
20 mins agoपश्चिम बंगाल के हावड़ा में बस और कार की टक्कर…
34 mins ago