Bihar Politics Latest News: JDU-RJD गठबंधन तोड़ने में इस शख्स का बड़ा हाथ? पहले ही कर दिया था दावा, अब वायरल हो रहा वीडियो
Bihar Politics Latest News: JDU-RJD गठबंधन तोड़ने में इस शख्स का बड़ा हाथ? पहले ही कर दिया था दावा, अब वायरल हो रहा वीडियो
पटनाः Bihar Politics Latest News सियासी बवाल के बीच आज नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि वो अब भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार का गठन करेंगे। नई सरकार के लिए नीतीश कुमार शाम 4 बजे दावा पेश कर सकते हैं। वहीं, खबर ये भी है कि नीतीश कुमार को भाजपा ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। इन सब के बीच यूट्यूबर मनीष कश्यप का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Bihar Politics Latest News मनीष कश्यप का ये वीडियो उनकी गिरफ्तारी से पहले का है, जिसमें वो तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए ये कह रहे हैं कि अगर मुझे गिरफ्तार किया गया तो वो जेल से बाहर आने के 180 दिन बाद सरकार गिरा देंगे। वहीं, मनीष को 23 दिसंबर को जेल से रिहा कर दिया गया था। बता दें कि मनीष कश्यप को हथकड़ी लगे युवक का वीडियो अपलोड करने के आरोप में जेल भेजा गया था। मामले में उन्हें 9 महीने बाद जमानत पर रिहा किया गया था।
वहीं दूसरी ओर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बीच नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा है कि क्यों आरजेडी-जेडीयू गठबंधन में दरार आई। उन्होंने बताया कि आरजेडी गठबंधन के साथ सरकार चालने में बहुत परेशानी थी। नीतीश की मानें तो सरकार में आरजेडी-जेडीयू गठबंधन की सरकार में श्रेय लेने की होड़ लगी हुई थी। तेजस्वी यादव हर काम के लिए खुद को श्रेय देते थे। बस यही बात नीतीश बाबू को नागवार गुजरी और उन्होंने गठबंधन तोड़ने का फैसला कर लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खबर है कि सीएम नीतीश के साथ बीजेपी की तरफ से 3 मंत्री भी शपथ लेंगे। उधर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को अपना समर्थन पत्र दिया है।
#viralvideo : नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद मनीष कश्यप का पूरा वीडियो हुआ वायरल#BiharNews | #BiharPoliticalCrisis pic.twitter.com/q0szWpiN4n
— IBC24 News (@IBC24News) January 28, 2024

Facebook



