Zilla Panchayat President's Husband steals film director's house

Crime News : जिला पंचायत अध्यक्ष का पति निकला चोर, फिल्म डायरेक्टर के घर से जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ

Zilla Panchayat President's Husband steals film director's house

Edited By :   Modified Date:  April 22, 2024 / 04:04 PM IST, Published Date : April 22, 2024/3:49 pm IST

कोच्चि: Zilla Panchayat President’s Husband steals मलयालम फिल्म निर्देशक जोशी के आवास पर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी बिहार में एक जिला पंचायत अध्यक्ष का पति है। केरल पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। केरल पुलिस आरोपी मोहम्मद इरफान (37) को कोच्चि लेकर आई, जिसे कर्नाटक पुलिस की मदद से उडुपी जिले से पकड़ा गया था। इरफान बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि इरफान की गिरफ्तारी को दर्ज कर लिया गया है और उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

Read More : BJD Candidates List 2024: BJD ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, इन छह विधायकों का कटा टिकट, जानें पार्टी ने किन नए चेहरों को उतारा चुनावी मैदान में

Zilla Panchayat President’s Husband steals कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त श्यामसुंदर ने बताया कि आरोपी को मुख्य रूप से सीसीटीवी फुटेज और उस कार के आधार पर पकड़ा गया, जिसका इस्तेमाल उसने अपराध स्थल से भागने के लिए किया था। श्यामसुंदर ने कहा, ‘‘सीसीटीवी फुटेज देखते समय हमें एक संदिग्ध होंडा एकॉर्ड कार मिली और हमने उसके रूट का पीछा किया। हमने पाया कि कार ने कासरगोड को पार किया। हमने कर्नाटक के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जिन्होंने आरोपी को पकड़ने में हमारी मदद की।’’ उन्होंने बताया कि कार पर सीतामढ़ी जिला पंचायत अध्यक्ष नाम लिखा है। आयुक्त ने कहा, ‘‘आरोपी की पत्नी सीतामढ़ी जिला पंचायत अध्यक्ष है।’’

Read More : Bees Attack Employees: चुनाव प्रशिक्षण के दौरान मधुमक्खियों ने 400 कर्मचारियों पर किया हमला, 20 कर्मचारी घायल, मची अफरातफरी 

कुछ समाचार रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी का इरादा ‘‘रॉबिनहुड की तरह’’ पैसे और गहने चुराकर उससे गरीबों की मदद करना था। इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर श्यामसुंदर ने कहा, ‘‘पुलिस के लिए, वह एक अपराधी है।’’ आरोपी 20 अप्रैल को कोच्चि पहुंचा और प्रारंभिक जांच के अनुसार, उसने गूगल की मदद से शहर के महंगे इलाकों का पता लगाया। श्यामसुंदर ने बताया कि उसने उसी रात इलाके के तीन अन्य घरों में घुसने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। आयुक्त ने कहा, ‘उसके खिलाफ छह राज्यों में चोरी के 19 मामले दर्ज हैं। वह इसी तरह के एक मामले में दोषी ठहराया जा चुका है और पिछले महीने ही जेल से बाहर आया था।’’ पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 1.2 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और हीरे बरामद किए गए हैं। वह तिरुवनंतपुरम में भी इसी तरह की चोरी के मामले में संदिग्ध है। पुलिस ने कहा कि आरोपी रसोई की खिड़की तोड़कर घर में घुसा। पुलिस ने बताया था कि जब आरोपी घर में घुसा, तो निदेशक और उनके परिवार के सदस्य आवास पर ही थे तथा चोर दूसरी मंजिल पर एक अलमारी से गहने लेकर चंपत हो गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो