जुबिन मौत मामला: आरोपपत्र के विवरण ‘प्रसारित’ करने के लिए अखिल गोगोई के खिलाफ शिकायत दर्ज

जुबिन मौत मामला: आरोपपत्र के विवरण ‘प्रसारित’ करने के लिए अखिल गोगोई के खिलाफ शिकायत दर्ज

जुबिन मौत मामला: आरोपपत्र के विवरण ‘प्रसारित’ करने के लिए अखिल गोगोई के खिलाफ शिकायत दर्ज
Modified Date: December 19, 2025 / 12:26 pm IST
Published Date: December 19, 2025 12:26 pm IST

गुवाहाटी, 19 दिसंबर (भाषा) मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले के आरोपपत्र से संबंधित ‘‘अपुष्ट’’ दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई के खिलाफ असम पुलिस की अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस तरह के दस्तावेजों का प्रसार ‘‘अवैध’’ है और इससे ‘‘जनता गुमराह होगी और भ्रम की स्थिति पैदा होगी।’’

शिवसागर के विधायक गोगोई पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ दस्तावेज प्रसारित किए, जिनमें दावा किया गया था कि ये गायक की मौत के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र का हिस्सा हैं।

 ⁠

विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय एसआईटी ने 12 दिसंबर को कामरूप (मेट्रो) के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया था।

एक वकील ने बताया कि अदालत ने अभी तक उन लोगों को आरोपपत्र की प्रमाणित प्रतियां जारी नहीं की हैं जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है तथा कहा कि इसे केवल आरोपियों और उनके परिवार के सदस्यों के साथ ही साझा किया गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘एसआईटी की जांच अधिकारी रोजी कलिता ने गोगोई के खिलाफ पुलिस की अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत की जांच जारी है और इस मामले पर उचित निर्णय लिया जाएगा।’’

गोगोई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि सरकार ने आरोपपत्र को सार्वजनिक करने के लिए मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया है। मैं गंभीर रूप से बीमार हूं, लेकिन मैं मामले का सामना करने के लिए गुवाहाटी आऊंगा।’’

एसआईटी प्रमुख ने कहा था कि गायक के सचिव सिद्धार्थ शर्मा, महोत्सव आयोजक श्यामकानु महंत और उनके बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

महंत सिंगापुर में आयोजित ‘नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल’ के मुख्य आयोजक थे, जिसमें गर्ग ने भाग लिया था और 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई थी।

गर्ग के चचेरे भाई और निलंबित असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।

गुप्ता ने बताया कि गायक के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य पर आपराधिक साजिश रचने और उन्हें सौंपी गई धनराशि या संपत्ति का दुरुपयोग करके विश्वासघात करने का आरोप लगाया गया है।

भाषा गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में