जुबिन गर्ग की हत्या की गई थी, आरोप पत्र आठ दिसंबर को दाखिल होगा : हिमंत विश्व शर्मा

जुबिन गर्ग की हत्या की गई थी, आरोप पत्र आठ दिसंबर को दाखिल होगा : हिमंत विश्व शर्मा

जुबिन गर्ग की हत्या की गई थी, आरोप पत्र आठ दिसंबर को दाखिल होगा : हिमंत विश्व शर्मा
Modified Date: November 3, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: November 3, 2025 7:37 pm IST

तेजपुर(असम), तीन नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के सांस्कृतिक प्रतीक जुबिन गर्ग की सिंगापुर में हत्या की गई थी।

उन्होंने यह दावा ऐसे समय किया है जब मामले की अब भी जांच की जा रही है।

लोकप्रिय गायक की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (एनईआईएफ) के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे।

 ⁠

शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इसे हादसा नहीं कह रहा हूं। जुबिन गर्ग की हत्या के मामले में आरोप पत्र 17 दिसंबर तक दाखिल किया जाना है। मैंने इसे आठ दिसंबर तक दाखिल करने का लक्ष्य रखा है। हम अब तैयार हैं।’’

मुख्यमंत्री ने हालांकि मामले के बारे में और अधिक जानकारी या उन साक्ष्यों के बारे में नहीं बताया जो इस मौत को हत्या साबित करते हैं।

भाषा धीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में