यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कहीं की भी यात्रा करें पर 23 अप्रैल को अपना वोट देने जरुर आएं, कलेक्टर ने की प्लेटफॉर्म पर अपील | Travelers please note Must your vote on April 23 Collector appeals on platform

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कहीं की भी यात्रा करें पर 23 अप्रैल को अपना वोट देने जरुर आएं, कलेक्टर ने की प्लेटफॉर्म पर अपील

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कहीं की भी यात्रा करें पर 23 अप्रैल को अपना वोट देने जरुर आएं, कलेक्टर ने की प्लेटफॉर्म पर अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : April 9, 2019/12:26 pm IST

दुर्ग । रेल्वे स्टेशन पर आपने सुना होगा, यात्रीगण कृपया ध्यान दें, फलां गाड़ी प्लेटफॉर्म क्रमांक इतने पर आने वाली है। ऐसी आवाज रेल्वे स्टेशन पर आपने जरूर सुनी होगी पर जब रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों से ट्रेन के रूट की बजाए मतदान की अपील हो तो आश्चर्य ज़रूर होगा। दुर्ग के रेल्वे स्टेशन पर जब ट्रेनों की आवाजाही के अलावा मतदान की अपील हुई तो सभी के कान खड़े हो गए। रेलवे प्लेटफॉर्म पर लोगों ने सुना कि मैं अंकित आनंद जिला कलेक्टर दुर्ग आपसे अपील करता हूँ कि दुर्ग लोकसभा में 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपना बहुमूल्य वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाएं, अपना वोट जरूर दे। अनाउंसमेंट केबिन पर खुद कलेक्टर बैठ कर अनाउंसमेंट कर रहे थे और ट्रेन के रूट की बजाए यात्रियों से दुर्ग लोकसभा में 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- राजधानी के रेलवे स्टेशन पर बनाया गया मॉक पोलिंग बूथ, मतदाता…

स्टेशन परिसर में मतदाता जागरूकता के स्लोगन को लेकर पूरी जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद थी। लोकतंत्र के इस पर्व में आम जनता को जागरूक करने जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी। जिले में अधिक से अधिक मतदान हो सके इसके लिए ये पूरी कवायद की गई। स्टेशन परिसर में evm व vvpat का मॉडल भी रखा गया, स्टेशन पर यात्रियों को आकर्षित करने एक नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंचे जहां हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में मतदान जागरूकता से जुड़े हुए पोस्टर ट्रेन पर चिपकाये व ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

ये भी पढ़ें- दुल्हन की तरह सजकर तैयार हुए मतदान केंद्र, बस अब वोटिंग तारी…

स्वीप के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर अंकित आनंद, संभाग कमिश्नर दिलीप वासनीकर, अतिरिक्त कलेक्टर संजय अग्रवाल,जिला पंचायत सीईओ समेत पूरा जिला प्रशासन मौजूद था। जिला प्रशासन के इस प्रयास से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने युवा से लेकर बुजुर्ग उत्साह दिखाई दिया।