Amarpatan
Region : Amarpatan
District : Satna
State : N/A
Total Electors : N/A
MLA : N/A

अमरपाटन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है. यहां की कुल मतदाता संख्या 2 लाख 31 हजार 716 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 121205 और महिला मतदाताओं की संख्या 110511 है. यहां के सर्वाधिक मतदाता ब्राह्मण जाति के हैं, उसके बाद क्षत्रिय, पटेल और कुशवाहा समाज के हैं. अमरपाटन प्रक्षेत्र में पार्टी के नाम पर वोट डालने का प्रवृत्ति कम होता है. प्रत्येक 5 वर्षों पर दल और विधायक बदलते रहते हैं.

मौजूदा विधायक भाजपा से रामखेलावन पटेल हैं. उनकी आयु 66 वर्ष है और उन्होंने राजनीति शास्त्र और दर्शन शास्त्र में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है. उनकी कुल संपत्ति 3 करोड़ 73 लाख 33 हजार 381 रुपए की है. अमरपाटन क्षेत्र के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि है. इस क्षेत्र का एक प्रमुख नाम डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह है, जो कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता हैं. उन्होंने दिग्विजय सिंह की सरकार में मंत्री का कार्यभार संभाला है और मप्र शासन में विधानसभा उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. वर्तमान समय में वे मध्य प्रदेश के कांग्रेस कमेटी में वचनपत्र समिति के चेयरमैन हैं.

Failed to parse JSON data or data not found.
Failed to parse JSON data or data not found.