कांग्रेस के पूर्व विधायकों की बैठक में रो पड़ीं शकुंतला साहू! बोलीं- टिकट कटने का उतना मलाल नहीं जितना….

former Congress MLA meeting : रोते हुए उन्होंने कहा कि कसडोल से टिकट कटी इस बात का उतना मलाल नहीं था लेकिन मुझे लेकर अनर्गल बातें कही गई, बदनाम किया गया। मैं केवल कार्यकर्ता नहीं बेटी की तरह थी।

कांग्रेस के पूर्व विधायकों की बैठक में रो पड़ीं शकुंतला साहू! बोलीं- टिकट कटने का उतना मलाल नहीं जितना….
Modified Date: December 23, 2023 / 06:40 pm IST
Published Date: December 23, 2023 6:40 pm IST

Former Congress MLA meeting : रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस में कलह और सुलह का दौर जारी है। इसी बीच आज राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस के पूर्व विधायकों की बैठक रखी गई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पूर्व विधायक शकुंतला साहू रो पड़ीं। रोते हुए उन्होंने कहा कि कसडोल से टिकट कटी इस बात का उतना मलाल नहीं था लेकिन मुझे लेकर अनर्गल बातें कही गई, बदनाम किया गया। मैं केवल कार्यकर्ता नहीं बेटी की तरह थी। यहां पर पूर्व विधायक ने ढाई—ढाई साल के मुद्दे को भी हार की वजह बताया।

शकुंतला साहू ने कहा यदि सर्वे के आधार पर टिकट काटी है तो मंत्रियों की खराब रिपोर्ट के बाद भी क्यों नहीं टिकट काटी गई। बता दें कि आज राजीव भवन में कांग्रेस के पूर्व विधायकों की बैठक रखी गई थी। बैठक में फिर से सर्वे रिपोर्ट से टिकट काटने का मुद्दा उठा। पूर्व विधायकों ने सर्वे रिपोर्ट को गलत ठहराया और कहा- अगर टिकट नहीं कटी होती तो फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती।

read more: कर्नाटक : युवा जोड़े का उत्पीड़न करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

 ⁠

वहीं पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने मीटिंग को लेकर कहा, कि बैठक में सबने अपनी बात रखी। आगे लोकसभा के चुनाव हैं, उसकी तैयारी करने कहा गया है। वहीं पूर्व विधायकों के गुस्से और आंसू को लेकर कहा कि पार्टी से जुड़ाव पर इमोशनल हो जाते हैं। जो निष्कासित हैं उनकी अभी वापसी को लेकर कोई आदेश नहीं दिया गया है। कुछ बातें बंद कमरे की हैं, सबने अपनी बात खुलकर कही है।

वहीं बैठक के बाद शिशुपाल सोरी ने कहा कि दिल के सारे गुबार निकल गए हैं, हार को लेकर आंसू भी छलके, लेकिन अब सारी बातें भूलकर लोकसभा की तैयारियों में जुटेंगे। वहीं ​चंद्रदेव राय ने कहा- सर्वे रिपोर्ट को लेकर चर्चा हुई है। इतनी संख्या में टिकट नहीं कटी होती तो फिर सरकार बन जाती।

read more: Mokshada Ekadashi Rashifal : आज है साल की आखिरी एकादशी? इन राशियों पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, जातकों को मिलेगा बहुत सारा धन..


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com