iPhone 15 Discount Offer: अब हर हाथ होगा iPhone!.. धड़ाम से गिरे इस मॉडल के दाम, कीमत जानकार रह जायेंगे दंग
लॉन्च के समय iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी, जिसे पिछले साल घटाकर 69,900 रुपये कर दिया गया था। अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ये और भी सस्ता मिल रहा है। Flipkart पर iPhone 15 की कीमत केवल 64,900 रुपये रह गई है, जहां बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है।
Image Source: /Youtube/@Dave2d
- iPhone 15 की कीमत अब 59,900 रुपये तक हुई कम।
- कैशबैक और बैंक ऑफर्स के साथ और ज्यादा बचत संभव।
- Flipkart पर OPPO K13 5G भी भारी डिस्काउंट में उपलब्ध।
iPhone 15 Discount Offer: iPhone 15 की कीमत में फिर बड़ी गिरावट आई है, लेकिन इस बार बात कुछ अलग है। Amazon और Flipkart पर चल रहे हैं ऐसे ऑफर्स, जिनका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। क्या सच में iPhone 15 अब 40,000 रुपये से कम में मिलेगा? जानिए पूरी डील का के बारे में।
एप्पल ने अपनी परंपरा की कड़ी को बरकरार रखते हुए iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च से पहले पुराने मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। इस बार सबसे बड़ा ऑफर iPhone 15 मॉडल पर मिल रहा है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था।
iPhone 15 की नई कीमतें
लॉन्च के समय iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी, जिसे पिछले साल घटाकर 69,900 रुपये कर दिया गया था। अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ये और भी सस्ता मिल रहा है। Flipkart पर iPhone 15 की कीमत केवल 64,900 रुपये रह गई है, जहां बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है। वहीं, Amazon पर इसकी कीमत और भी कम होकर 59,900 रुपये तक आ गई है।
कैशबैक ऑफर्स के बाद iPhone 15 का प्रभावी मूल्य लगभग 58,103 रुपये तक पहुंच सकता है। इसके अतिरिक्त, iPhone 13 के 128GB वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर में 21,100 रुपये तक की छूट मिल रही है, जो आपके पुराने फोन की स्थिति पर निर्भर करता है। इन सभी ऑफर्स को मिलाकर, आप 40,000 रुपये से ज्यादा की छूट के साथ नया फोन खरीद सकते हैं।
अगर आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेते हैं और आपका पुराना स्मार्टफोन 20,000 रुपये तक का मूल्य रखता है, तो नया iPhone 15 आपको 40,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल सकता है। हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
iPhone 15 की नई कीमतें
iPhone 15 Discount Offer: ये फोन ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और येलो रंगों में उपलब्ध है। इसमें 6.1 इंच की Super Retina XDR स्क्रीन और Dynamic Island फीचर शामिल है। रियर कैमरा सेटअप में 48MP मेन और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, जबकि फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन A16 Bionic चिपसेट और 6GB RAM के साथ आता है और iOS 17 पर चलता है, जिसे iOS 18 तक अपडेट किया जा सकता है।
iPhone 15 की नई कीमतें
Flipkart पर OPPO K13 5G मॉडल पर भी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन के 256GB वेरिएंट की असली कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन ऑफर्स के तहत इसे केवल 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ बैंक ऑफर्स के जरिए और भी सस्ते विकल्प उपलब्ध हैं।

Facebook



