Google launches Find my Device feature to find lost phone

चोरी या गुम हो गया है आपका फोन? गूगल ने खत्म किया ढूंढने का टेंशन, इस फीचर से मिलेगी आपके आपके मोबाइल की जानकारी

चोरी या गुम हो गया है आपका फोन? गूगल ने खत्म किया ढूंढने का टेंशनः Google launches Find my Device feature to find lost phone

Edited By :   Modified Date:  April 9, 2024 / 06:49 PM IST, Published Date : April 9, 2024/6:49 pm IST

नई दिल्लीः Google launches Find my Device feature  यदि आप अपना फोन कहीं गुमा देते हैं और वह स्वीचऑफ हो जाता है तो अब ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। दरअसल गूगल ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Find My Device Network को लॉन्च कर दिया है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस फीचर की घोषणा की है। गूगल ने Find My Device फीचर को अपग्रेड करके एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। अब गूगल का यह फीचर ऑफलाइन यानी बिना नेटवर्क के भी काम करेगा। Find My Device Network एपल के फाइंड माय एप की तरह काम करेगा जिसकी मदद से मोबाइल के अलावा अन्य स्मार्ट गैजेट भी ट्रैक किए जा सकेंगे।

Read More : Government Big Announcement: क‍िसानों की बल्ले-बल्ले! MSP पर चने की खरीद शुरू, सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान… 

एंड्रॉयड यूजर्स को फोन ढूंढने में होगी सहूलियत

Google launches Find my Device feature  गूगल ने Find My Device Network की लॉन्चिंग की जानकारी अपने एक ब्लॉग के जरिए दी है। गूगल फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क की शुरुआत अमेरिका और कनाडा से हुई है और अन्य देशों में भी इसका अपडेट जारी किया जा रहा है। गूगल ने ब्लॉग में है कि Find My Device Network की मदद से आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस को आसानी से और सुरक्षित तरीके से खोज सकेंगे।

Read More : CG Lok Sabha Chunav 2024: ‘जातिवाद की राजनीति करते हैं भूपेश बघेल’ कांग्रेस के इस नेता ने पूर्व CM पर तानाशाही रवैया का आरोप, छोड़ा पार्टी

ऑफलाइन मोड में भी करेगा काम

आमतौर पर सबसे बड़ी दिक्कत डिवाइस के ऑफलाइन मोड में होती है। गूगल ने Find My Device Network के साथ इस समस्या को दूर कर दिया है। गूगल ने कहा है कि Find My Device Network से कनेक्टेड डिवाइस को ट्रैक करने के लिए डिवाइस का इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी नहीं है। Pixel 8 और Pixel 8 Pro यूजर्स फोन के बंद होने के बाद भी अपने फोन को ट्रैक कर सकेंगे। पिक्सल के अलावा इसका सपोर्ट जल्द ही अन्य कंपनियों के फोन और गैजेट में मिलेगा।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp