Oppo Find X8s and X8s+ Price in India: दमदार बैटरी के साथ ओप्पो लेकर आया दो ऑल-राउंडर स्मार्टफोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन |

Oppo Find X8s and X8s+ Price in India: दमदार बैटरी के साथ ओप्पो लेकर आया दो ऑल-राउंडर स्मार्टफोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Oppo Find X8s and X8s+ Price in India: दमदार बैटरी के साथ ओप्पो लेकर आया दो ऑल-राउंडर स्मार्टफोन, देखें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Edited By :  
Modified Date: April 11, 2025 / 04:06 PM IST
,
Published Date: April 11, 2025 4:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओप्पो ने अपनी Find सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया
  • ओप्पो की इन नए फोन के नाम OPPO Find X8s और OPPO Find X8s+ है
  • इन दोनों फोन्स को अभी चीन में पेश किया गया है

Oppo Find X8s and X8s+ Price in India: चाइनीज टेक ब्रैंड ओप्पो ने अपनी Find सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो की इन नए फोन के नाम OPPO Find X8s और OPPO Find X8s+ है। यह हैंडसेट धमाकेदार फीचर्स से लैस है, जिसमें शानदार डिस्प्ले के साथ-साथ दमदार बैटरी और बेहतरीन कैमरा सेटअप मिलता है। हालांकि इन दोनों फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है, जल्द ही भारत में भी इसे पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

Read More: Vivo V50e Price in India: Eye-AF वाला कैमरा, Ultra-Slim Quad-Curved डिस्प्ले, लग्जरी डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च हुआ वीवो का ये स्मार्टफोन

Oppo Find X8s and X8s+ Price

Oppo Find X8s और X8s+ के 12GB रैम +256GB स्टोरेज वारेंट की कीमत 4199 युआन (49,290 रुपये के लगभग) है। 16GB+256GB वैरिएंट की कीमत 4399 युआन (51,640 रुपये के लगभग) है। 12GB+512GB की कीमत 4699 युआन (55,160 रुपये के लगभग) है। फोन अभी प्री-ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है वहीं, 16 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Oppo Find X8s and X8s+ Color Variant

Find X8s होशिनो ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट, आइलैंड ब्लू और चेरी ब्लॉसम पिंक कलर में पेश हुआ है तो वहीं X8s+ होशिनो ब्लैक, मूनलाइट व्हाइट और हाइसिंथ पर्पल कलर में आया है।

Read More: Lava Shark Price in India: लावा ने लॉन्च किया हू-ब-हू iPhone 16 Pro जैसा स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम, फीचर्स उड़ा देगी होश 

OPPO Find X8s Specifications

OPPO Find X8s Display

OPPO Find X8s एक कॉम्पैक्ट फ़ोन है, जिसमें 6.3-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें दुनिया का सबसे पतला स्क्रीन बेज़ल है जो सिर्फ़ 1.25mm है। फ़ोन सिर्फ़ 7.73mm का है, और 5700mAh की बैटरी के साथ भी इसका वज़न सिर्फ़ 179 ग्राम है।

OPPO Find X8s Processor

इस सीरीज़ के पहले फ़ोन हैं जो लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं।

OPPO Find X8s Camera Quality

फ़ोन में OPPO LUMO इमेजिंग है और इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का 3X पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा है।

Read More: Land Rover Defender Octa Price in India: 1 मीटर गहरे पानी में भी दौड़ेगी ये कार.. डिजाइन जीत लेगी दिल, जानें कीमत और दमदार फीचर्स के बारे में 

OPPO Find X8s Rating

इसमें एक नया शॉर्टकट बटन है, और एक प्रेस AI वन-की फ़्लैश मेमोरी को एक्टिव करता है, और कस्टम फ़ंक्शन भी प्रदान करता है। फ़ोन धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आता हैं।

OPPO Find X8s+ Display

Find X8s+ में 6.59-इंच की बड़ी स्क्रीन है और इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इन दोनों में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी गई है।

इन स्मार्टफोन्स में कौन सा प्रोसेसर है?

दोनों फोन MediaTek का नया और पावरफुल Dimensity 9400+ चिपसेट के साथ आते हैं।

इनकी शुरुआती कीमत कितनी है?

OPPO Find X8s और X8s+ की शुरुआती कीमत चीन में ¥4199 है, जो लगभग ₹49,290 के बराबर है।

OPPO Find X8s और X8s+ भारत में कब लॉन्च होगा?

Oppo Find X8s and X8s+ चीन में लॉन्च किया गया है, जल्द ही भारत में भी इसे पेश किया जाएगा।
 
Advertisement