Samsung Washing Machine. Image Source- Samsung.com
Samsung Washing Machine : होममेकर हों या वर्किंग या फिर सिंगल सभी के लिए काम की आपाधापी के बीच कपड़े धोना एक बड़ा सिरदर्द बन जाता है। ऐसे में वाशिंग मशीन एक बड़े काम की चीज साबित होती है। अगर आप भी वाशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज आपको एक ऐसे वाशिंग मशीन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पास एक विकल्प के रूप में हो सकता है। दरअसल, Samsung ने Bespoke AI फीचर वाली वॉशिंग मशीन लॉन्च की है। ये वॉशिंग मशीन टॉप लोड ऑटोमेटिक है, जिसे आप 8 किलोग्राम, 10KG, 12KG और 14KG कैपेसिटी में खरीद सकते हैं।
Samsung Washing Machine कंपनी ने इसे मल्टीपल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। वॉशिंग मशीन ब्लैक कैवियार, लैवेंडर ग्रे और हाल में इंड्रोड्यूस हुए डीप चारकोल और ब्रश्ड नेवी कलर में आती है। Samsung Bespoke AI टॉप लोड वॉशिंग मशीन में आपको कई सारे फीचर्स भी मिलते हैं। ये वॉशिंग मशीन एआई बेस्ड फीचर्स के एक सेट से लैस है, जैसे कि एआई वॉश फीचर जो कपड़े के वजन, सॉफ्टनेस और मिट्टी के स्तर का पता लगाने के लिए एडवांस सेंसर का इस्तेमाल करता है, पूरी तरह वॉशिंग के लिए पानी और डिटर्जेंट के इस्तेमाल को ऑप्टिमाइज करती है। ऑटो डिस्पेंस फीचर डिटर्जेंट और फैब्रिक सॉफ्टनर की सही मात्रा को ऑटोमैटिक जारी करके वॉशिंग प्रोसेस को और आसान बनाता है। स्मार्टथिंग्स ऐप के जरिए आसान एआई एनर्जी मोड के जरिए यूजर्स एनर्जी खपत को मॉनिटर और मैनेज कर सकते हैं। इसके चलते इलेक्ट्रिसिटी बिल पर 70% तक बचत हो सकती है। ऐप स्मार्टथिंग्स क्लोथिंग केयर फीचर भी प्रदान करता है,जिससे यूजर्स कस्टम वॉश साइकल बनाने और रिमोट लेवल पर अपने कपड़े धो सकते हैं।
Samsung Bespoke AI टॉप लोड वॉशिंग मशीन 20 साल की वारंटी के साथ आती है। ये वारंटी डिजिटल इन्वर्टर मोटर पर मिलती है। वॉशिंग मशीन को आप 8KG, 10KG, 12KG और 14KG के ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस वॉशिंग मशीन की कीमत 24,490 रुपये से शुरू होती है। कंज्यूमर्स इसे सैमसंग रिटेल स्टोर, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung।com और प्रमुख रिटेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं।
Samsung की 12 kg Bespoke AI वॉशिंग मशीन बड़े परिवारों या उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो कपड़े धोने में ज्यादा समय नहीं बिताना चाहते। चाहे ट्रिप के बाद कपड़ों का ढेर हो या एक बड़ी रजाई, यह वॉशिंग मशीन सब संभाल सकती है, वो भी बिना क्वालिटी से समझौता किए। अब आपको कई राउंड में कपड़े धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अगले राउंड का इंतजार भी नहीं करना होगा। कम राउंड का मतलब है पानी और ऊर्जा की कम खपत। इसका बड़ा ड्रम कपड़ों को खुलकर घूमने की जगह देता है, जिससे भारी फैब्रिक पर कम घिसावट होती है और डिटर्जेंट पूरी तरह से धुल जाता है। बड़ी क्षमता का मतलब है लॉन्ड्री में कम समय और आपके पसंदीदा कामों के लिए ज्यादा समय।