Tiktok is Back: वीडियो क्रिएटर्स की मौज ही मौज.. ‘टिक टॉक’ की हुई वापसी, सोशल मीडिया पर अब होगी शार्ट वीडियो की बौछार
Tiktok is Back: वीडियो क्रिएटर्स की मौज ही मौज.. ‘टिक टॉक’ की हुई वापसी Tiktok is Back in America
Tiktok is Back Again in America। Photo Credit: Pexels
Tiktok is Back Again in America: वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। तो वहीं, जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति की शपथ ली। कड़काड़ाती ठंड के कारण 40 वर्षों में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के अंदर आयोजित हुआ। शपथ लेने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कई बड़े फैसले लिए। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वीडियो साझा करने वाले मंच ‘टिकटॉक’ के संचालन को 75 दिन बढ़ाने संबंधी एक शासकीय आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर किए हैं। बता दें कि, अमेरिका में ‘टिकटॉक’ के 17 करोड़ उपयोगकर्ता हैं।
Read More : Donald Trump Oath Ceremony Speech: थर्ड जेंडर की मान्यता खत्म, लागू हुई मेक्सिको पॉलिसी, सेंसरशिप पर रोक, जानिए ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें
ट्रंप की ओर से हस्ताक्षरित शासकीय आदेश में कहा गया कि, ‘‘मैं अटॉर्नी जनरल को निर्देश दे रहा हूं कि आज से 75 दिन की अवधि के लिए टिकटॉक पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कोई कदम न उठाए जाएं ताकि मेरे प्रशासन को उचित प्रस्ताव तैयार करने का अवसर मिले जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा हो साथ ही ऐसे मंच का संचालन अचानक बंद होने से रोका जा सके जिसका इस्तेमाल लाखों अमेरिकी करते हैं।’’
Read More : Donald Trump Big Announcement: राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने की ये बड़ी घोषणाएं, इस क्षेत्र में लगाई इमरजेंसी
दरअसल, अमेरिका में टिकटॉक की मालिक कंपनी बाइटडांस को अपना निवेश खत्म करने के लिए रविवार तक समय दिया गया था। इसके लिए अप्रैल में जो बाइडेन सरकार के समय एक कानून पास किया गया था, जिसके चलते एपल के ऐप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर से शनिवार को ही टिकटॉक को रिमूव कर दिया गया। लेकिन, रविवार को ही टिकटॉक की अमेरिका में वापसी हो गई।

Facebook



