Truke Q1 Series: गेमर्स और म्यूजिक लवर्स के लिए आ गया धांसू फीचर वाला ये ईयरबड्स, कीमत हजार रुपये से भी कम
Truke Q1 Series: गेमर्स और म्यूजिक लवर्स के लिए आ गया धांसू फीचर वाला ये ईयरबड्स, कीमत हजार रुपये से भी कम
Truke Q1 Series
Truke Q1 Series: क्या आप भी कोई सस्ता और दमदार फीचर वाला Earbuds खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर हां, तो हम यहां आपको यहां एक अच्छे ईयरबड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि ट्रूक ने अपनी Q1 सीरीज में अपने Q1 Lite के लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन ईयरबड्स को गेमर्स और म्यूजिक लवर्स को ध्यान में रखकर बनाया है। इतना ही नहीं वायरलेस ऑडियो पर्फॉर्मेंस, नया डिजाइन और फीचर्स अपडेट किया हैं।
Read More: CG Naxalite News: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा… अब नक्सलियों की सूचना देने पर नगद इनाम के साथ मिलेगी पुलिस में नौकरी
16 अप्रैल से शुरू हो रही सेल
ये ईयरबड्स आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट, अमेजन और Truke.in ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएंगे। इनकी सेल 16 अप्रैल 2024 से शुरू हो रहा है। इन ईयरबड्स को खरीदने वाले पहले 100 कस्टमर्स को मात्र 299 रुपये, 899 रुपये के लॉन्च प्राइस में खरीदने का मौका मिलेगा। वहीं, Q1 Lite की बिक्री 17 अप्रेल से शुरू होगी और इसकी रेगुलर कीमत 999 रुपये होगी।
Read More: Kanhaiya Kumar CG Visit: ‘मोदी जी कोई तोता या ज्योतिषी हैं, उनको कैसे पता 400 सीट आएगा..’, कन्हैया कुमार ने जमकर साधा निशाना
Truke Q1 Series के फीचर्स
- ट्रूके Q1 सीरीज प्रीमियम, स्टाइलिश डिजाइन के साथ आते हैं।
- इसमें TWS तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें मेटल बैक, शैम्पेन गोल्ड और रोज रेड शामिल है।
- पावरफुल 12.4 mm डायनेमिक स्पीकर से लैस, ट्रूक Q1 लाइट डीप बेस और क्रिस्प ट्रेबल के साथ क्रिस्टल-क्लियर साउंड ऑफर करता है।
- ट्रूके Q1 सीरीज में आप अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड के साथ, गेमर्स मिनिमल डीले के साथ रिस्पॉन्सिव गेमप्ले का मजा ले सकते हैं।

Facebook



