खत्म हुआ इंतजार, मार्केट में धमाका मचाने आ रहे ये 5 धांसू स्मॉर्टफोन, यहां देखे पूरी लिस्ट
Upcoming new smartphones अगले सप्ताह लॉन्च होंगे 5 शानदार स्मार्टफोन, खत्म होगा इंतजार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
Best 5G Phones Under 15000
Upcoming new smartphones: इनमें से कुछ ऐसे डिवाइसेस भी हैं, जो काफी लंबे समय से चर्चा में है। इनके फीचर्स और डिजाइन भी छुपी नहीं है। ऐसे ही पाँच स्मार्टफोन्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जो 8 मई से लेकर 15 मई के बीच में लॉन्च होंगे।
Poco F5 Series
Upcoming new smartphones: पॉको एफ5 सीरीज 9 मई को लॉन्च होगा। कंपनी ने तारीख भी कन्फर्म कर दी है। इसके दो मॉडल्स उपलब्ध होंगे, जिसमें Poco F5 और Poco F5 Pro शामिल हैं। प्रो वरसिऑन में QHD+ डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 SoC और अन्य कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। वहीं बेस मॉडल स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 चिपसेट और 256 स्टैन्डर्ड स्टोरेज के साथ आएगा।
Realme 11 Series
Upcoming new smartphones: चीन में 10 मई को नए रियलमी 1 सीरीज की घोषणा होगी। इसके तीन मॉडल उपलब्ध होंगे, जिसमें Realme 11, Realme 11 Pro और Realme 11 Pro Plus शामिल हैं। प्रो वर्ज़न मीडिया टेक डायमेनसीटी 7050 चिपसेट से लैस होगा। इसके अलावा 200 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।
Google Pixel 7a
Upcoming new smartphones: गूगल पिक्सल 7 पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करते हुए कंपनी अपने नए स्मार्टफो को लॉन्च करने वाली है। 10 मई को Google I/O ईवेंट के दौरान गूगल पिक्सल 7ए लॉन्च हो सकता है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक डिवाइस 6.1 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, डुअल कैमरा सेटअप और Tensor G2 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च होगा।
Google Pixel Fold
Upcoming new smartphones: गूगल पिक्सल फोल्ड पिछले साल से ही सुर्खियां बटोर रहा है। यह कंपनी का फोल्डेबल स्मार्टफोन है। इसकी पेशकश भी गूगल पिक्सल 7ए के साथ ईवेंट के दौरान होने की संभावना है। फोन 7.6 इंच इंटरनल डिस्प्ले, 5.8 इंच कवर स्क्रीन और अन्य आकर्षक फीचर्स के साथ लॉन्च होगा।
Sony Xperia 1 V
Upcoming new smartphones: इस लिस्ट में Sony Xperia 1 V भी है। इसकी लॉन्चिंग 11 मई को होगी। स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो चुके हैं। डिवाइस 4K 120Hz OLED डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप और बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। इसके अलावा यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस होगा।
ये भी पढ़ें- सपने में जानवरों का दिखाई देना होता है शुभ, जानें किस जानवर के दिखने का क्या है संकेत
ये भी पढ़ें- मौसम का बदला मिजाज, फिर सक्रिय हुआ नया सिस्टम, कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार, इन शहरों में बढ़ेगा पारा

Facebook



