दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को अश्लील मैसेज भेजने और रेप की धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को अश्लील मैसेज भेजने और रेप की धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को सेशल मीडिया पर लगातार निशाने पर लिया जा रहा है। हाल ही में रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसके लिए उन्होंने साइबर क्राइम से आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी। वहीं, अब इस मामले में रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दो इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ अश्लील संदेश भेजने और धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: सुशांत की आत्मा से पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने की बात, सुसाइड के सवाल पर आई ऐसी आव…
बता दें, 16 जुलाई को रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘मुझे कातिल कहा गया तो मैं चुप रही लेकिन मेरी चुप्पी आपको यह कहने का अधिकार कैसे देती है कि अगर मैं आत्महत्या नहीं करूंगी तो मेरा रेप और मर्डर कर दिया जाएगा? क्या आपने जो कहा है, उसकी गंभीरता का एहसास है? ये अपराध है, मैं फिर कहती हूं कि किसी का भी इस तरह से उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।’
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड को बड़ा झटका, अब डायरेक्टर रजत मुखर्जी ने कहा अलविदा
इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम से आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था, रिया ने यह भी लिखा था कि अब बहुत हो गया है।

Facebook



