Elvish Yadav House Firing Case: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, आरोपी ने क्राइम ब्रांच पर भी की फायरिंग
Elvish Yadav House Firing Case: यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर फायरिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
Elvish Yadav House Firing Case/ Photo Credit: elvish_yadav Instagram
- यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
- पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
- आरोपी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है।
नई दिल्ली: Elvish Yadav House Firing Case: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर फायरिंग करने वाले आरोपी को हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पहले फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच और आरोपी के बीच मुठभेड़ भी हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर पर गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान इशांत उर्फ गांधी के रूप में हुई। उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि, जब क्राइम ब्रांच की टीम इशांत को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने टीम पर आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की। क्राइम ब्रांच की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई और इशांत के पैर पर गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Elvish Yadav House Firing Case: मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि, इशांत फरीदाबाद में छुपा हुआ है। सूचना मिलने के बाद फरीदाबाद क्राइम ब्रांच डीसीपी मुकेश मल्होत्रा की टीम ने सुबह 4.00 बजे पर्वतीय कॉलोनी में दबिश दी। क्राइम ब्रांच से बचने के लिए ईशानत ने भागने की कोशिश की और 6 राउंड फायर किए।
17 अगस्त को हुई थी वारदात
Elvish Yadav House Firing Case: बता दें कि, एल्विश यादव के गुरुग्राम के सेक्टर-57 में स्थित घर पर 17 अगस्त को तीन बदमाश पहुंचे थे। इन में से दो बदमाशों ने एल्विश के घर पर 24 राउंड फायर किए थे। घर के दरवाजों, खिड़की और छत की सीलिंग पर गोलियां लगी थीं। फायरिंग के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर वहां से फरार हो गए थे। इस वारदात के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। वारदात के बाद एल्विश के पिता ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे सबूत इकट्ठा किए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी।
भाऊ गैंग ने ली थी जिम्मेदारी
Elvish Yadav House Firing Case: वहीं एल्विश यादव के घर पर की गई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी। गुरुग्राम पुलिस फरीदाबाद पुलिस के संपर्क में है और उनसे इस पूरे मामले में जानकारी हासिल कर रही है। गुरुग्राम पुलिस की एक टीम फरीदाबाद जाकर आरोपी से पूछताछ करेगी।

Facebook



