शाहिद ने सबके सामने खोला बेडरूम का सीक्रेट, हर रात पत्नी मीरा के साथ इस बात को लेकर होती है लड़ाई
शाहिद ने सबके सामने खोला बेडरूम का सीक्रेट : Actor Shahid shared bedroom story on Koffee with karan show, read full news
Actor Shahid Shared Bedroom story
Actor Shahid Shared Bedroom story करण जौहर का चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ शुरू होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है। शो के हर एपिसोड में सितारों से जुड़ी कुछ न कुछ ऐसी बातों का खुलासा होता है, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में, शाहिद कपूर और कीयर आडवाणी क साथ कारण जौहर के शो कॉफी विद कारण में नजर आए। दोनों ने इस शो में अपने लाइफ से जुड़े कई बातों का खुलासा किया।
Read more : सिनेमाघरों में फिर धूम मचाने आ रही ये एक्ट्रेस, इस बार अलग किरदार में आएंगी नजर
Actor Shahid Shared Bedroom story शो के दौरान करण जौहर ने शाहिद से पूछा कि क्या वो 15 दिन तक अपने पार्टनर से नाराज रहे हैं तो इसपर शाहिद ने हां कहा। इतना ही नहीं, शाहिद से यह भी पूछा गया कि वो और मीरा सबसे ज्यादा किस बात पर लड़ते हैं। कारण जौहर ने जब शाहिद से पूछा कि वो और मीरा की लड़ाई किस बात पर होती है तो शाहिद ने बिना सोचे तुरंत कहा कि वो दोनों सबसे ज्यादा फैन की स्पीड पर लड़ते हैं। शाहिद ने कहा कि रात को सोने से पहले वो और उनकी पत्नी मीरा इस बात पर जरूर झगड़ते हैं कि कमरे में फैन की स्पीड कितनी होनी चाहिए। शाहिद के जवाब पर कारण ने भी हां कहा और कियारा, कारण और शाहिद, तीनों इस बात पर हंस पड़े।
Read more : मौत के बाद कब्र खोदकर निकाला गया नाबालिग का शव, वजह जानकर चौक जाएंगे
शादी के फैसले पर ये बोले शाहिद
कॉफी विद करण में ऑनस्क्रीन कपल कबीर सिंह और प्रीति ने शो में खूब गॉसिप और मजे किए। वहीं अपने ऑफस्क्रीन पार्टनर्स पर भी बोले। करण ने शाहिद से पूछा, क्या तुम्हारा शादी का फैसला सोचा-समझा था? इस पर शाहिद बोले, सोचा-समझा? क्या शादी कभी सोचा-समझा फैसला हो सकती है? इस पर कियारा बोलीं कि हां, बेशक हो सकती है। शाहिद बोले, जब तुम्हारी शादी हो जाएगी तो पता चलेगा कि जो हो रहा है वो कितना सोच-समझ पा रही हो।

Facebook



