Actor Shanavas Death News: फेमस टीवी एक्टर का निधन, 50 से अधिक फिल्मों में भी किया काम, तबीयत बिगड़ने के बाद कल देर रात ले जाया गया था अस्पताल
Actor Shanavas Death News: फेमस टीवी एक्टर का निधन, 50 से अधिक फिल्मों में भी किया काम, तबीयत बिगड़ने के बाद कल देर रात ले जाया गया था अस्पताल
Actor Shanavas Death News: फेमस टीवी एक्टर का निधन, 50 से अधिक फिल्मों में भी किया काम / Image Sorce: File
- अभिनेता शानवास का निधन
- 50 से अधिक फिल्मों में निभाया शानदार अभिनय
- प्रेम नजीर के बेटे थे शानवास
तिरुवनंतपुरम: Actor Shanavas Death News जाने-माने मलयालम फिल्म एवं टीवी अभिनेता शानवास का सोमवार देर रात यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। शानवास के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि सदाबहार अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे शानवास कुछ समय से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Actor Shanavas Death News बालचंद्र मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्रेमगीथंगल’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के बाद शानवास ने मलयालम में 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया।
‘मजानिलावु’, ‘नीलगिरि’, ‘मणिथली’, ‘गानम’, ‘आजी’, ‘ह्यूमन’ आदि उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में से थीं। उन्हें आखिरी बार पृथ्वीराज की 2022 की सफल फिल्म ‘जनगणमन’ में देखा गया था। राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी सहित कई लोगों ने शानवास के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Facebook



