दादी के सम्मान में एक्ट्रेस ने फायरप्लेस के सामने किया से’क्स, खुलासा होते ही उड़े सबके होश

Kim Kardashian had sex in front of fireplace : अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल किम कार्दशियन हमेशा से अपने बोल्ड अंदाज और खुलकर

दादी के सम्मान में एक्ट्रेस ने फायरप्लेस के सामने किया से’क्स, खुलासा होते ही उड़े सबके होश

Kim Kardashian

Modified Date: December 4, 2022 / 11:14 am IST
Published Date: December 4, 2022 11:14 am IST

नई दिल्ली : Kim Kardashian had sex in front of fireplace : अमेरिकी एक्ट्रेस और मॉडल किम कार्दशियन हमेशा से अपने बोल्ड अंदाज और खुलकर बात करने के लिए जानी जाती है। किम हमेशा ही कुछ ऐसा कर जाती है कि वो सुर्खियों में आ जाती हैं। किम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में रहती है। वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी सबके सामने शेयर करती हैं।

यह भी पढ़ें : सांसद सुनील सोनी का बड़ा बयान, कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने माना छत्तीसगढ़ में हारेंगे अगला चुनाव, विधायक बृहस्पत सिंह ने कही ये बात 

किम ने सबके सामने की सेक्स लाइफ को लेकर बात

Kim Kardashian had sex in front of fireplace :  एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है, किम कार्दशियन ने सरेआम अपनी सेक्स लाइफ पर बात की और एक्स ब्वॉयफ्रेंड पीट डेविडसन के साथ इंटीमेट पलों को शेयर किया। रियलिटी शो द कार्दशियन के न्यू एपिसोड के दौरान किम ने अपनी दादी मैरी जो एमजे कैंपबेल के सामने सेक्स और इंटीमेट लाइफ से जुड़े कई सारे खुलासे किए। कहा जाता है कि भले ही किम और पीट का ब्रेकअप हो गया है, फिर भी वो रियलिटी शो के न्यू सीजन में डेविडसन को डेट कर रही हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

 ⁠

यह भी पढ़ें : कांग्रेस को लगा जोर का झटका, एक साथ 50 से अधिक नेताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टीं

फायरप्लेस के सामने किया सेक्स

Kim Kardashian had sex in front of fireplace :  रियलिटी शो में किम कार्दशियन ने बिना अपने परिवार के बारे में सोचे सेक्स लाइफ को डिस्कस करने में पीछे नहीं हटी। किम ने कहा- पीट और मैं पिछले वीकेंड बेवर्ली हिल्स होटल में रह रहे थे। हम दोनों फायरप्लेस के सामने बैठे घंटों बातें करते रहे। फिर मुझे दादी की बात याद कि उन्होंने कहा था उन्हें लगता है कि आप रियल लाइफ तभी जीते है जब आप फायरप्लेस के सामने सेक्स करते है।

बस इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने फायरप्लेस के सामने सेक्स किया। किम ने शो के दौरान दादी से कहा कि फायरप्लेस के सामने सेक्स आपको सम्मान देने के लिए था। कुछ पल बाद किम को अहसास हुआ कि वह अपनी पर्सनल और इंटीमेट बातें कैमरे के सामने शेयर कर रही है। फिर उन्होंने कहा- मुझे पता है कि यह वास्तव में डरावना है। हालांकि, कैंपबेल ने स्पष्ट रूप से पूछा- लॉबी में नहीं? किम से सपष्ट किया कि वे और पीट ऐसा लॉबी में नहीं करते।

यह भी पढ़ें : कोई नहीं तोड़ पाया ‘गौतम गंभीर’ का ये रिकॉर्ड, सचिन-सहवाग से लेकर धोनी और कोहली भी रहे नाकाम 

4 बच्चों की मां है किम कार्दशियन

Kim Kardashian had sex in front of fireplace :  एपिसोड को दौरान किम कार्दशियन ने पीट से अपनी फैमिली के साथ बात की। इस दौरान वह अपनी स्पेस जर्नी को लेकर काफी एक्साटेड नजर आया। आपको बता दें कि 41 साल की किम कार्दशियन 4 बच्चों की मां है। उन्होंन लाइफ में तीन शादियां की और फिलहाल, वे सिंगल है। उन्होंने पहली शादी 2000 में डैमन थॉमस से की थी। ये शादी 4 साल में टूट गई। फिर उन्होंने 2011 में क्रिस हम्फ्रीस से शादी की। ये शादी भी जल्दी ही टूट गई। 2014 में उन्होंने रैपर केन्ये वेस्ट से शादी की। शादी के करीब 6 साल बाद इसी साल कपल का तलाक फाइनल हुआ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.