Jabalpur Fake Doctor: जिले से सामने आया मुन्ना भाई जैसा मामला, दोस्त के डॉक्यूमेंट पर बना डॉक्टर, किया ऐसा कारनामा की खुल गई सारी पोल

Jabalpur Fake Doctor: जिले से सामने आया मुन्ना भाई जैसा मामला, दोस्त के डॉक्यूमेंट पर बना डॉक्टर, किया ऐसा कारनामा की खुल गई सारी पोल

Jabalpur Fake Doctor: जिले से सामने आया मुन्ना भाई जैसा मामला, दोस्त के डॉक्यूमेंट पर बना डॉक्टर, किया ऐसा कारनामा की खुल गई सारी पोल

Ratlam News/ Image Source- IBC24 File Photo

Modified Date: May 23, 2025 / 05:58 pm IST
Published Date: May 23, 2025 5:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ' मुन्नाभाई MBBS' ने ले ली मरीज की जान
  • दोस्त के डॉक्यूमेंट पर MBBS कर बना डॉक्टर
  • इलाज के दौरान मां की मौत होने पर रेलवे अधिकारी ने पकड़ा फर्जीवाड़ा

जबलपुर। Jabalpur Fake Doctor:  मध्यप्रदेश के जबलपुर से जहां मुन्नाभाई जैसा मामला सामने आया है। इसमें हैरानी की बात ये है कि, सख्स अपने दोस्त के डॉक्यूमेंट का उपयोग करके खुद को डॉक्टर बना लिया और एक निजी अस्पताल में काम करने लगा। इसका खुलासा तब हुआ जब एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु की।

Read More: Dating After Dark show: नेटफ्लिक्स पर लॉन्च हुआ नया डेटिंग शो! Splitsvilla और Temptation Island को भी छोड़ा पीछे, बोल्डनेस की सारी हदें पार

बता दें कि, आरोपी ने एसटी आरक्षण का लाभ उठाने के लिए कहानी रची और खुद को बृजराज उईके बताकर डॉक्टर सत्येंद्र बन गया। जब एक रेलवे अधिकारी की मां का इलाज करते समय मौत हो गई, तो अधिकारी ने फर्जीवाड़े का पता लगा लिया। जिसके बाद अधिकारी की शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरु की।

 ⁠

Read More: Naxalites surrender in Dantewada: ‘सरदार’ के मौत से टूटा नक्सलियों का हौसला!.. दंतेवाड़ा में 9 माओवादियों ने एसपी के सामने किया आत्मसमर्पण

Jabalpur Fake Doctor:  इसमें हैरानी की बात ये है कि, रेलवे अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच की और पता लगाते हुए असली बृजराज उईके तक पहुंची, जो वह एक पेंटर निकला। अब फर्जी डॉक्टर बृजराज की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है।

 


लेखक के बारे में