Tanushree Dutta: अपने ही घर में प्रताड़ना का शिकार हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, रोते हुए वीडियो शेयर कर सुनाया दुखड़ा, बोली- प्लीज मेरी मदद कीजिए

अपने ही घर में हैरेसमेंट का शिकार हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, Actress Tanushree Dutta became a victim of harassment in her own house

Tanushree Dutta: अपने ही घर में प्रताड़ना का शिकार हुई ये मशहूर एक्ट्रेस, रोते हुए वीडियो शेयर कर सुनाया दुखड़ा, बोली- प्लीज मेरी मदद कीजिए
Modified Date: July 23, 2025 / 10:54 am IST
Published Date: July 23, 2025 12:23 am IST
HIGHLIGHTS
  • तनुश्री दत्ता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर किया खुलासा, कहा – "मेरे अपने घर में शोषण हो रहा है।"
  • एक्ट्रेस ने 2018 से मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया, बोलीं – "अब हालत बिगड़ चुकी है।"
  • फैंस सोशल मीडिया पर समर्थन में आए सामने, तनुश्री को बताया 'बहादुर और स्ट्रॉन्ग महिला'

मुंबईः Tanushree Dutta Viral Video ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘ढोल’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री तनुश्री दत्ता अपने निजी जीवन के मामलों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में एक्ट्रेस बुरी तरह से रोती बिलखती दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि उनका कई साल से शोषण हो रहा है। तनुश्री के इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है।

Read More : 8th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! 1 जनवरी से लागू होगा आठवां वेतनमान

Tanushree Dutta Viral Video दरअसल मंगलवार को तनुश्री दत्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बुरी तरह रोती हुई नजर आ रही है। तनुश्री दत्ता कह रही हैं- ‘मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। परेशान होकर मैंने पुलिस को फोन किया पुलिस आई। उन्होंने मुझे कहा कि पुलिस स्टेशन आकर पूरी शिकायत लिखवाइए। मैं शायद कल या परसो जाऊं, मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे पिछले 4-5 साल से इतना परेशान किया जा रहा है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं। घर पूरा एकदम मैसी होकर पड़ा है।’ ‘मैं एक मेड भी घर पर नहीं रख पा रही हूं, वो मेरे घर में मेड को इनप्लांट कर रहे हैं। मेरा मेड के साथ काफी बुरा एक्सपीरियंस रहा है। वो घर से चीजें चुरा रही थीं। मुझे अपना सारा काम खुद से करना पड़ रहा है। मेरे घर के दरवाजे के पास आकर लोग.. मेरा अपने ही घर में शोषण हो रहा है। प्लीज आप लोग मेरी मदद कीजिए। इससे पहले की बहुत देर हो जाए।’

 ⁠

Read More : 8th Pay Commission Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! 1 जनवरी से लागू होगा आठवां वेतनमान

सपोर्ट में आए फैंस

एक्ट्रेस ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया तो उनके फैंस सपोर्ट में उतर आए। एक यूजर ने लिखा- ‘सब कुछ ठीक हो जाएगा। आप सब पॉजिटिव और स्ट्रॉग रहो।’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘आपको शिकायत करनी चाहिए। ये तकरीबन 4 साल से चल रहा है।’तीसरे यूजर ने लिखा- ‘आपको स्ट्रॉग रहना होगा आपको अपनी लड़ाई खुद और अकेले लड़नी होगी। बता दें कि साल 2018 में जब दुनियाभर में मी टू अभियान चरम पर था, तब इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा था। उस दौरान तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में अभिनेत्री ने गणेश आचार्य पर भी आरोप लगाए थे।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।