12वीं के रिजल्ट आए बिना ही शुरू हो गए विश्वविद्यालयों में प्रवेश, अब CBSE ने UGC को पत्र लिखकर की ये मांग

Admission in universities started without 12th results: कई विश्वविद्यालयों ने 12वीं कक्षा के नतीजे आए बिना ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे लेकर सीबीएसई ने यूजीसी से सभी विश्वविद्यालयों के एडमिशन कैलेंडर बदलने को लेकर एडवाइजरी जारी करने का अनुरोध किया है।

12वीं के रिजल्ट आए बिना ही शुरू हो गए विश्वविद्यालयों में प्रवेश, अब CBSE ने UGC को पत्र लिखकर की ये मांग

CBSE Headquarters issued an alert by tweeting

Modified Date: December 3, 2022 / 05:08 pm IST
Published Date: December 3, 2022 5:08 pm IST

Admission in universities started without 12th results : नई दिल्ली। CBSE ने 12वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा अभी नहीं की है,अभी 12वीं कक्षा के छात्र अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, जब तक 12वीं कक्षा के परिणाम नहीं आ जाते, ग्रेजुएशन में एडमिशन ले पाना संभव नहीं है, लेकिन इस बीच खबर है कि कई विश्वविद्यालयों ने 12वीं कक्षा के नतीजे आए बिना ग्रेजुएशन में एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। इतना ही नहीं मुंबई यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड ज्यादातर कॉलेजों ने एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट तक जारी कर दी है। अब इस मामले को लेकर सीबीएसई ने यूजीसी से संपर्क साधा है।

read more: ‘नूपुर शर्मा की जीभी लाओ और दो करोड़ ले जाओ’ इरशाद प्रधान नाम के शख्स ने किया ऐलान

CBSE  बोर्ड ने यूजीसी से सभी विश्वविद्यालयों को CBSE के परिणाम घोषित होने की तारीख को ध्यान में रखते हुए अपने एडमिशन कैलेंडर की योजना बनाने का आदेश देने का अनुरोध किया है। जिसे लेकर यूजीसी अगले हफ्ते तक सभी विश्वविद्यालयों को एडवाइजरी जारी कर सकता है, जिसके बाद यह संभावना जाहिर की जा रही है कि विश्वविद्यालयों के एडमिशन कैलेंडर में बदलाव फिर हो सकता है।

 ⁠

read more: Pawan Khera की PC Live: Udaipur की घटना आतंकवाद से जुड़ी है, आरोपियों के पास BJP की सदस्यता थी

Admission in universities started without 12th results:  CBSE ने इस मामले को लेकर 28 जून को यूजीसी को लिखे एक पत्र में लिखा था, ‘यह ध्यान में आया है कि कुछ विश्वविद्यालयों ने खासकर महाराष्ट्र के विश्वविद्यालयों ने 2022-2023 के लिए ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही इनकी अंतिम तिथि जुलाई के पहले सप्ताह में है’ CBSE  ने सभी विश्वविदयालयों से अनुरोध किया है कि बारहवीं कक्षा के नतीजों का इंतजार करें। साथ ही नतीजों को ध्यान में रखते हुए एडमिशन प्रोसेस की अंतिम तिथि तय करें। बोर्ड ने आगे कहा कि फिलहाल रिजल्ट आने में एक महीने का वक्त लग सकता है।

read more: आज होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा हुई स्थगित, जाने क्या है वजह

बोर्ड को यह पत्र UGC को तब लिखना पड़ा जब मुंबई यूनिवर्सिटी में 12वीं के रिजल्ट आए बिना ही ग्रेजुएशन की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। मुंबई विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड ज्यादातर कॉलेजों ने गुरुवार को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दिया था। जिन स्टूडेंट्स का मेरिट लिस्ट में नाम है, उनसे 13 जुलाई तक एडमिशन लेने को कहा गया है, इसके साथ ही तीसरी मेरिट लिस्ट 14 जुलाई को जारी की जाएगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com