यूपी के बाद हरियाणा में टैक्स फ्री हुई The Kerala Story, जानिए फिल्म की कुल कमाई….
यूपी के बाद हरियाणा में टैक्स फ्री हुई The Kerala Story, जानिए फिल्म की कुल कमाई : After UP, The Kerala Story became tax free in Haryana
मुंबई । सिनेमाघरों में अदा शर्मा की नई फिल्म The Kerala Story धूम मचा रही है। फिल्म को पब्लिक कि तरफ से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। एक तरफ फिल्म का विरोध हो रहा है। तो वहीं दूसरी ओर फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को हरियाणा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। मंगलवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक में इस फिल्म पर चर्चा हुई थी। फिल्म को टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि अभी कमेटी इसको देख रही है।
'The Kerala Story' has been made tax-free in Haryana, tweets CM Manohar Lal Khattar. pic.twitter.com/7ItJTiZWZJ
— ANI (@ANI) May 10, 2023

Facebook



