सालों बाद पैन इंडिया लेवल पर वापसी कर रहा ये सुपरस्टार, शाहरुख खान को हो सकती है दिक्कत…
सालों बाद पैन इंडिया लेवल पर वापसी कर रहा ये सुपरस्टार : After years, this superstar is making a comeback at Pan India level, Shahrukh Khan may have a problem...
मुंबई । साल 2023 में पैन इंडिया फिल्मों का सैलाब आने वाला है। अब साउथ का हर अभिनेता अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करके रिलीज कर रहा है। इसी कड़ी में एक औऱ फिल्म का नाम जुड़ गया है। जिसका नाम Saindhav होने वाला है। इस फिल्म में तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता वेंकटेश नजर आने वाली है। वहीं फिल्म में विलेन के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दकी मेन विलेन के रोल में दिखाई देने वाला है।
वेंकी की ये फिल्म साल 2023 के क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। इस दिन किंग खान की डंकी भी रिलीज होगी। वेंकटेश तेलुगु सिनेमा का बड़ा नाम है। ऐसे इस फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है।
यह भी पढ़े : Sahara India Latest News Today: सहारा निवेशकों को 9 महीने के भीतर वापस मिलेगा पैसा, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया आदेश

Facebook



