अब साउथ की फिल्मों में नजर आएंगे सलमान, 56 की उम्र में किया राजामौली वाले तेलुगु सिनेमा में डेब्यू

अब साउथ की फिल्मों में नजर आएंगे सलमान, 56 की उम्र में किया राजामौली वाले तेलुगु सिनेमा में डेब्यू : age of 56 Salman khan debut in Telugu cinema with chiranjeevi

अब साउथ की फिल्मों में नजर आएंगे सलमान, 56 की उम्र में किया राजामौली वाले तेलुगु सिनेमा में डेब्यू
Modified Date: December 4, 2022 / 11:11 am IST
Published Date: December 4, 2022 11:11 am IST

मुंबई । दशहरा के मौके पर हर इंड्रस्ठट्री से अलग अलग फिल्में रिलीज हो रही है। जिसमें सबसे ज्य़ादा हाइप एक तेलुगु फिल्म का है। जिसे हिंदी में भी डब करके रिलीज किया जा रहा है। हम जिस फिल्म की बात कर रहे है। हम गॉडफादर फिल्म की बात कर रहे है। जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी और सलमान खान मुख्य भूमिका में है।

यह भी पढ़े :  अपनी हर फिल्मों के लिए ‘चियान विक्रम’ करते है कुछ ऐसा, स्टार्स और फैंस हो जाते है SHOCKED! 

गॉडफादर मलयाली की सुपरहिट फिल्म लुसिफर का आधिकारिक तेलुगु रीमेक है। जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में मोहन लाल और विवेक ओबेरॉय नजर आए थे। अब विवेक के फिल्म के हिंदी रीमेक में सलमान खान दिखाई देने वाले है।

 ⁠

यह भी पढ़े : 3 October live update : 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होंगे उपचुनाव, इस दिन आएंगे नतीजे

गॉडफादर में सलमान खान गेस्ट रोल में दिखाई देने वाले है। इस फिल्म के जरिए वो 56 की उम्र में तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे है। गॉडफादर भाईजान की पहली तेलुगु फिल्म है। जिसे रीमेक किंग मोहन राजा ने डायरेक्ट किया है। मोहन लाल वाली फिल्म प्योर क्लासिक फिल्म थी। तो वहीं दूसरी ओर गॉडफादर फुल ऑन मसाला फिल्म होगी। जो बड़े पर्दे में 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का सीधा क्लैश किंग नागार्जुन की फिल्म द घोस्ट से होगी।


लेखक के बारे में