बटरफ्लाई गाउन में खूबसूरती का जलवा बिखेरती ऐश्वर्या ने बेटी के साथ किया डांस
बटरफ्लाई गाउन में खूबसूरती का जलवा बिखेरती ऐश्वर्या ने बेटी के साथ किया डांस
नई दिल्ली। 17वीं बार कान्स के रेड कारपेट पर पहुंची ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती से खूब जलवा बिखेरा। बटरफ्लाई प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लू एंड ब्लैक गाउन में नजर आई ऐश्वर्या के इस लुक की काफी तारीफ की जा रही है। ऐश्वर्या पिछले साल की तरह इस साल भी अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ शामिल हुई। कान्स पहुंचने से दो दिन पहले ही ऐश्वर्या ने अपना इंस्टाग्राम भी लॉन्च किया था।
बता दें कि दो दिन में ही उन्हें 5 लाख से ज्यादा लोगों ने फोलो किया। ऐश्वर्या ने कान्स के रेड कारपेट की कुछ तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें वो अपनी बेटी आराध्या के साथ डांस करती दिख रही हैं।
अपने रेड कारपेट लुक से लोगों की तारीफें बटोरती ऐश्वर्या के गाउन में तीन मीटर लंबी केप अटैच थी, जिस पर सिल्क थ्रेड से करीगरी की गई थी। ऐश का ये गाउन दुबई के फैशन डिजाइनर माइकल सिनको ने डिजाइन किया है।

अपनी ड्रेस पर माइकल सिनको ने इंस्टाग्राम पर कहा है कि ड्रेस की केप को 1 हजार घंटे में बनाकर तैयार किया गया। इसमें पूरा काम हैंड वर्क थ्रेड और स्वारोस्की क्रिस्टल से किया गया है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



