बेबी बंब फ्लॉन्ट करते हुए पिंक ड्रेस में आलिया ने लिखवाया कुछ ऐसा, कैप्शन देख उड़ गए फैन्स के होश
Alia Bhatt Baby Bump: While flaunting baby bump, Alia wrote something like this in a pink dress, कि कैप्शन देख उड़ गए फैन्स के होश
Mom-to-be Alia Bhatt flaunts her pink suit with 'baby on board' special text inscribed on it
हैदराबाद। Alia Bhatt Baby Bump: ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। ऐसे में आलिया और रणबीर इस फिल्म को हिट करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे। इसी वजह से फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों सितारे हैदराबाद रए हुए थे। इसी बीच आलिया भट्ट आए दिन बेबी बंब फ्लॉन्ट करते हुए पति रणबीर कपूर के साथ नजर आयी। आलिया आए दिन बेबी बंब फ्लॉन किए हुए दिखती हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर भी अपनी कई फोटोज शेयर करती रहती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के बावजूद भी आलिया लगातार अपनी और रणबीर कपूर की आने वाली मचअवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं।
शिक्षक ने मासूम के साथ की बर्बरता..! शरीर के इस अंग पर आए गहरे निशान, मामला हुआ दर्ज
पीठ पर कैप्शन लिखवाकर लोगों का ध्यान खींचा
Alia Bhatt Baby Bump: ये दोनों सितारे हाल ही में हैदराबाद पहुंचे। जहां आलिया ने ना केवल अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया बल्कि सूट के पीछे पीठ पर कैप्शन लिखवाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आलिया भट्ट पिंक कलर का शरारा पहने नजर आ रही है। ये सूट काफी ढीला-ढाला है जिसमें एक्ट्रेस अपने बेबी बंप को छिपाती दिखीं। इतना ही नहीं आलिया ने टमी को कवर करने के लिए दुपट्टा आगे की तरफ किया हुआ है। जिससे वो अपना बेबी बंप कवर करती हुई नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट के शरारा पर अंग्रेजी में ‘लव’ लिखा हुआ नजर आया तो वहीं सूट के बैकसाइड पीठ पर ऐसा कैप्शन लिखवाया कि आलिया के पीछे मुड़ते ही इस कैप्शन को लोग पढ़ने लगे।
View this post on Instagram
Alia Bhatt Baby Bump: आलिया के सूट की बैक पर लिखा था- Baby On Board (‘बेबी ऑन बोर्ड’), इस वीडियो में रणबीर कपूर आलिया का ख्याल रखते हुए नजर आए जो कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। आलिया जैसे ही सीढ़ी चढ़ने लगीं तो एक तरफ रणबीर ने आलिया का हाथ पकड़ा तो वहीं स्टेज पर मौजूद करण जौहर ने भी आगे आकर आलिया का हाथ थामा।

Facebook



