शिक्षक ने मासूम के साथ की बर्बरता..! शरीर के इस अंग पर आए गहरे निशान, मामला हुआ दर्ज
Teacher Beat up Student: शिक्षक ने मासूम के साथ की बर्बरता..! Deep marks on this body part, case registered
उत्तर प्रदेश।Teacher Beat up Student: मुजफ्फरनगर में 13 साल के छात्र की बुरी तरह से पिटाई करने के आरोप में एक शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उसे डंडे से पीटने वाले शिक्षक की पहचान आशीष श्रीवास्तव के तौर पर हुई है।
03 सितंबर Live Update: सोनाली फोगट के हरियाणा आवास से 3 डायरियां बरामद
Teacher Beat up Student: वहीं अतिरिक्त जिला अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, कि पीड़ित के परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे निलंबित कर दिया गया है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



