अमेज़ॉन ने आर.माधवन को दिया सरप्राइज !
अमेज़ॉन ने आर.माधवन को दिया सरप्राइज !
आर माधवन को आज अमेज़ॉन इंडिया से एक विशेष सरप्राइज मिला है। जिसे माधवन सोशल मीडिया पर भी शेयर किये हैं। दरअसल उन्हें अमेज़ॉन की तरफ से मिला है ब्रेथ का लोगो, जिसे अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर केवल 2018 रिलीज के लिए तैयार किया गया था.
Breathe..the next Amazon Prime Original coming soon. #BreatheOnAmazon
@AmazonVideoIN @ActorMadhavan @TheAmitSadh @SapnaPabbi @Abundantia_Ent @mayankvsharma pic.twitter.com/cFOwuvfBd5
— Breathe Amazon (@BreatheAmazon) December 19, 2017
माधवन ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा,”यह आपके लिए और साथ ही मेरे लिए एक बड़ा सरप्राइज है! चलो इसे एक साथ अनावरण करते हैं.
What a surprise!! @ActorMadhavan unveils the logo of his next venture with @AmazonVideoIN‘s #Breathe featuring @TheAmitSadh @SapnaPabbi too @Abundantia_Ent @BreatheAmazon #Koimoi pic.twitter.com/ExT1AoBKnT
— Koimoi.com (@Koimoi) December 19, 2017
इनसाइड एज की बड़ी सफलता के बाद, अमेज़ॉन अपने अगले मूल शो ब्रेथ को लॉन्च करने के लिए तैयार है.यह आम जनता के लिए निश्चित रूप से यादगार पल होगा, क्योंकि माधवन पहली बार डिजिटल सीरीज़ में नज़र आएंगे।इस श्रृंखला में आर माधवन, अमित साध, और सपना पब्बी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।

Facebook



