बच्चों के यौन शोषण में दोषी पाए गए मशहूर सिंगर, कोर्ट ने सुनाई 30 साल जेल की सजा

बता दें कि ग्रैमी पुरस्कार विजेता केली को संघीय जूसी ने सात अन्य मामलों से बरी कर दिया था, लेकिन इसमें भी उनपर ये आरोप था कि पिछले मुकदमें में उन्होंने न्याय करने में बाधा डाली थी।

बच्चों के यौन शोषण में दोषी पाए गए मशहूर सिंगर, कोर्ट ने सुनाई 30 साल जेल की सजा
Modified Date: December 3, 2022 / 06:51 pm IST
Published Date: December 3, 2022 6:51 pm IST

american singer r kelly found guilty of child pornography: नई दिल्ली। अमेरिका के फेमस सिंगर और निर्माता रॉबर्ट सिल्वेस्टर केली (आर केली) को बच्चों के यौन शोषण मामले में दोषी पाया गया है। 55 वर्षीय केली इस मामले में 30 साल की सजा सुनाई गई है। अदालत के मुताबिक केली 80 वर्ष तक जेल से बाहर नहीं आ सकते हैं। तकरीबन एक महीने लंबे चले ट्रायल के बाद केली को चाइल्ड पोर्नाेग्राफी के साथ ही अन्य अरोपों का भी दोषी माना गया है।

बता दें कि ग्रैमी पुरस्कार विजेता केली को संघीय जूसी ने सात अन्य मामलों से बरी कर दिया था, लेकिन इसमें भी उनपर ये आरोप था कि पिछले मुकदमें में उन्होंने न्याय करने में बाधा डाली थी।

read more: पूर्व ICC एलीट अंपायर का हार्ट अटैक से निधन, क्रिकेट जगत में छायी मायूसी

 ⁠

बता दें कि पिछली बार कई धमकियों और रिश्वत की वजह से गवाह ने साल 2008 के मुकदमें में गवाही देने से मना कर दिया था, लेकिन अब 37 वर्षीय महिला ने गवाही दी है। जिसके चलते केली को दोषी ठहराया गया है। इस ट्रायल के द्वारा केली के 14 वर्ष उम्र की लड़की के चाइल्ड पोर्नाेग्राफी वाले वीडियो को आधार माना है। साथ ही बता दें कि केली को पिछले साल न्यूयॉर्क किशोर और महिलाओं को यौन के लिए भर्ती किया था।

न्यूयॉर्क मामले में आई बिलीव आई कैन फ्लाई आर्टिस्ट को यौन तस्करी और रैकेटियरिंग के लिए भी दोषी माना गया था। न्यूयॉर्क में केली पर मीटू आंदोलन के तहत लगने वाला एक बड़ा आरोप था जो अश्वेत महिलाओं द्वारा लगाया गया था। पीड़ित महिलाओं ने कहा था कि गायक म्यूजिक इवेंट में या मॉल के प्रदर्शन में मिले थे, जहां केली के मेंबर्स ने उनसे मिलने के लिए एक कागज की पर्चियां दी थीं।

read more:  Pitru paksha 2022: षष्ठी श्राद्ध आज | यह है शुभ मुहूर्त | तर्पण विधि | इन बातों का रखें ध्यान

अदालत में यह भी खुलासा हुआ कि केली ने साल 1994 में सिंगर आलिया से शादी की थी। तब वे केवल 15 साल की थीं और प्रमाण पत्र में उनकी उम्र 18 साल दिखा रखी थी। यह जानने के बाद इस शादी को रद्द कर दिया गया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com