अमिताभ बच्चन के 80वां बर्थडे पर PM मोदी ने दी बधाई, पोस्ट शेयर कर एक्टर के लिए लिखी ये खास बात
PM Modi congratulated Amitabh Bachchan on his 80th birthday, shared this post and wrote this special thing for the actor
PM Modi congratulated Amitabh Bachchan on his 80th birthday
PM Modi congratulated Amitabh Bachchan on his 80th birthday: मुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज माना रहे है अपना 80वां बर्थडे। फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्टर को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे है। इस मौके पर देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिये उन्हें विश किया । जिसमे उन्होंने उनके स्वस्थ जीवन और लंबी उम्र की कामना की। इसके साथ ही सुर्खियों में रहने वाली बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी सोशल मीडिया में एक्टर के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर कर विश किया।
यह भी पढ़े: Raipur Crime News : युवती को मारा चाकू, कार में की तोड़-फोड़ | डेढ़ लाख भी लूटे…
पीएम ने दी जन्मदिन की बधाई
PM Modi congratulated Amitabh Bachchan on his 80th birthday: पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अमिताभ बच्चन जी को 80वें बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वो भारत की सबसे रिमार्केबल फिल्म पर्सनैलिटीज में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी ऑडियंस को एंटरटेन किया है। भगवान करें आप लॉग और हेल्दी लाइफ जीएं।’
यह भी पढ़े: हम जैसा अभ्यास चाहते थे वैसा हमें मिल गया: भारतीय टीम प्रबंधन
अभिताभ के बंगले के बाहर फैंस का लगा तांता
PM Modi congratulated Amitabh Bachchan on his 80th birthday; इसके साथ ही देर रात उनके बंगले के बाहर उनकी एक झलक देखने और एक्टर को विश करने के लिए फैंस का तांता लगा रहा। जिसके बाद उनकी भावना का सम्मान करते हुए आधी रात को एक्टर घर के बाहर निकल कर उनके प्यार और सामान के लिए फैंस को हाथ जोड़ कर धन्यवाद किया।

Facebook



