अमिताभ बच्चन देर शाम पहुंचे लीलावती अस्पताल, सब कुछ ठीक होने की कामना कर रहे फैंस, बेटी श्वेता नंदा भी साथ में मौजूद
अमिताभ बच्चन देर शाम पहुंचे लीलावती अस्पताल, सब कुछ ठीक होने की कामना कर रहे फैंस, बेटी श्वेता नंदा भी साथ में मौजूद
amitabh bachchan spotted in hospital
नई दिल्ली। amitabh bachchan spotted in hospital : अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज देर शाम अचानक अस्पताल पहुंचे, इस दौरान उनकी बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) भी उनके साथ ही थीं, अमिताभ बच्चन के अस्पताल पहुंचने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, फोटो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो गई है और बिग बी फैंस जानना चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन अस्पताल क्यों पहुंचे हैं।
read more: लंबी कूद में शैली सिंह एक सेंटीमीटर से स्वर्ण से चूकीं, अंडर 20 विश्व चैम्पियनशिप में मिला रजत पदक
amitabh bachchan spotted in hospital : दरअसल, कुछ देर पहले विरल भयानी के इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) के साथ लीलावती हॉस्पिटल के बाहर नजर आ रहे हैं। उन्हें कार से उतरकर अस्पताल में चलकर जाते हुए स्पॉट किया गया है।
read more: पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो दिनों तक बारिश के आसार
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तस्वीर पोस्ट करते हुए विरल भयानी ने पोस्ट में लिखा, ‘अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन को लीलावती अस्पताल के बाहर क्लिक किया गया, अस्पताल पहुंचने के असल कारण का अब तक पता नहीं है, अनुमान लगाया जा रहा है कि ये एक रूटीन चेकअप होगा या फिर वो वैक्सीन लेने पहुंचे होंगे।’
View this post on Instagram
read more: तोक्यो पैरालंपिक के लिए छात्रों को स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति की याोजना
इसी पोस्ट के ठीक नीचे विरल भयानी की ओर से एक और कमेंट किया गया है, जिसमें लिखा है, ‘ये लोग अभिषेक बच्चन की वजह से भी अस्पताल पहुंचे हो सकते हैं, हाल में ही अभिषेक की अंगुली और हाथ में चोट आई हैं।’ इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और असल वजह जानना चाह रहे हैं, वहीं कई फैंस ने सब कुछ मंगल होने की कामना भी की है।
अमिताभ ही होस्ट करेंगे ‘केबीसी’, कब और कितने बजे आएगा शो, जानिए

Facebook



