अमिताभ ही होस्ट करेंगे ‘केबीसी’, कब और कितने बजे आएगा शो, जानिए
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के नवीनतम सीजन की शूटिंग शुरू की, प्रशंसको को धन्यवाद दिया Amitabh will host 'KBC', when and at what time the show will come, know
मुंबई, 11 अगस्त (भाषा) मेगास्टार अमिताभ बच्चन 21 वर्षों से जारी अपने लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की शुरुआत की और इस दौरान व इससे जुड़ी यादों में खो गये।
पढ़ें- इस सरकार ने स्कूलों में रोजाना कम से कम 10 हजार कोरोना टेस्ट के दिए आदेश, 26 छात्र निकले थे संक्रमित
बच्चन ने निरंतर प्यार एवं सहयोग के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। बच्चन (78) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर सोनी टीवी सोनी के सेट से तस्वीरें डालीं।
मंगलवार को शो के 13 वें सीजन के लिए शूटिंग शुरू करने वाले मेगास्टार ने लिखा, ‘‘ 2000 से उस कुर्सी की तरफ नजर दौड़ता हूं… 21 साल हो गये।.. इस दौरान जो भी साथ आये , उनसभी के प्रति आभार।’’
पढ़ें- भारत को ‘एम्बर’ सूची में डालने की मांग.. पाकिस्तान ने ब्रिटेन को लिखा पत्र
बच्चन 2000 में इस शो की शुरुआत के साथ से ही इसकी मेजबानी करते आये हैं। बस 2007 ही अपवाद था जब इसकी मेजबानी सुपरस्टार शाहरूख ने की थी।
पढ़ें- राज्यसभा सांसद छाया वर्मा कांग्रेस संसदीय दल की सचेतक नियुक्त
सोनी टीवी ने मंगलवार देर शाम घोषणा की कि यह शो 23 अगस्त से प्रसारित होगा। बच्चन की कई फिल्में भी आने वाली हैं इनमें ‘ चेहरे’, नागराज मंजुले की ‘झुंड’ और करण जौहर के सहयोग से बनी बनी ‘ ब्रह्मास्त्र’ और अजय देवगन के निर्देशन वाली ‘मेडे’ हैं।

Facebook



