बिग बी ने पूरी की “कौन बनेगा करोड़पति 14” की शूटिंग, इमोशनल नोट में लिखी दिल को छू लेने वाली ये बातें..

KBC 14 shooting completed: 80 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने “कौन बनेगा करोड़पति 14” की शूटिंग पूरी कर ली है। साथ ही उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे इस कार्यक्रम के सेट की कई तस्वीरें भी साझा की है।

बिग बी ने पूरी की “कौन बनेगा करोड़पति 14” की शूटिंग, इमोशनल नोट में लिखी दिल को छू लेने वाली ये बातें..

KBC-16 Free Online Registration

Modified Date: December 15, 2022 / 04:53 pm IST
Published Date: December 15, 2022 4:53 pm IST

मुंबई। KBC 14 shooting completed: महानायक अमिताभ बच्चन ने गुरूवार को घोषणा की कि उन्होंने लोकप्रिय रियलिटी शो “कौन बनेगा करोड़पति” के 14वें सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है। बच्चन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर इसकी जानकारी दी। साथ ही उन्होंने लंबे समय से चले आ रहे इस कार्यक्रम के सेट की कई तस्वीरें भी साझा की है।

KBC 14 shooting completed: 80 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग में लिखा, “शो का आखिरी दिन और उन लोगों को बधाई जो केबीसी को बनाने के लिए इतनी मेहनत करते हैं…एक विदाई या एक अलविदा। उम्मीद है कि अगले साल फिर से वापस आऊंगा।”

देसी अंदाज से पहचान बनाने वाले फेमस टिक टॉक स्टार का निधन, सदमें में फैंस

KBC 14 shooting completed: केबीसी-14 का प्रसारण अगस्त में सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर शुरू हुआ था, जो इस महीने के अंत में समाप्त हो जाएगा। साल 2000 में केबीसी की शुरुआत से बच्चन इसकी मेजबानी कर रहे हैं। इस बीच केवल 2007 में सुपरस्टार शाहरुख खान ने इसकी मेजबानी की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में